Happy Birthday Wishes Hindi: किसी ख़ास आदमी के जन्मदिन पर बधाई देना कितना जरुरी है ये हम सभी जानते हैं। वैसे भी अपनो की खुशी सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होती है। और अपनो को दिल से बधाई देने पर एक अलग ही सुकून मिलता है। इसलिए आज हम अपको हम कुछ अलग अंदाज़ में बधाई देने का तरीका बताने वाले हैं।
Simple and Short Happy Birthday Wishes in Hindi
1. दिल की गहराइयों से जन्मदिन मुबारक!
2. मैं चहता हूं कि आपका हर दिन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
3. खुशी और हंसी से आपका जीवन लबरेज़ रहे, ऐसी मेरी दिल की ख्वाहिश है।
4. आपके प्रकाश से पूरा देश प्रकाशवान् हो ऐसी मेरी मंगलकामना है।
5. आपकी उम्र बढ़ती रहे बेशक साल घटता रहे।
6. कोई गम तुम्हारे पास न भटके, कुल का नाम रोशन करो। बहुत सारा आशीर्वाद और मंगलकामना।
7. ये दिन बार- बार आए। तुम हमेशा मुस्कुराते रहो। हैप्पी बर्थडे।
8. सूरज का एक और चक्कर पूरा करने पर अपको बधाई। मेरी कामना है कि आप कम से कम 100 और चक्कर लगाएं।
9. मैं चहता हूं कि मेरी उम्र तुम्हे लग जाए। तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई भेज रहा हूं।
10. Hope your is filled with happiness, love and your favourite things.
11. तुम हंसते हुए अच्छे लगते हो, जीवन भर हंसते रहो। जन्मदिन की बधाई।
12. तुमसे बहुत उम्मीदें हैं, सिर्फ मुझे नहीं पुरे परिवार को। हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे।
13. Haapiest birthday my dear friend! Love you 💞❤️
14. तुम बहुत शानदार आदमी हो, तुम्हारा जन्मदिन भी शानदार होगा।
Happy Birthday Wishes in Hindi Quotes Status
तुम जीवन भर तरक्की की राह पर चलते जाओ। जन्मदिन की शुभकामना।
जीवन भर खुश रहो तुम, ऐसी मेरे दिल से दुआ है।
आज तुम्हारा जन्मदिन है खुशी मुझे दिल से हुआ है। जन्मदिन की शुभकामना 💞
बेशक तुम दूर हो फिर भी मेरे पास हो
तुम मेरे लिए बहुत ज्यादा ख़ास हो।
Happy Birthday🎉
अगर जन्मदिन पर तुम मेरे पास होते तो क्या बात होती,
गुलाब जैसा दिन होता और चमेली जैसी रात होती।
कैसी मजबूरी है
जन्मदिन वाले दिन भी दूरी है।
तुम्हे सूरज चांद मुबारक
तुम्हें जन्मदिन मुबारक
Famous लोगों द्वारा Birthday Quotes का Collection
“तुम सलामत रहो हज़ार बरस
हर बरस के हों दिन पचास हज़ार”
– मिर्ज़ा ग़ालिब
“हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये साल की ख़ुशी मुबारक हो”
– बेनाम शायर
“तुम सलामत रहो क़यामत तक
और क़यामत कभी न आए ‘शाद”
– शाद आरफ़ी
“घिरा हुआ हूँ जनम-दिन से इस तआक़ुब में
ज़मीन आगे है और आसमाँ मिरे पीछे”
– मोहम्मद इज़हारुल हक़
आज आपका खास दिन है।
आप उन लोगों से घिरे रहीए जो आपको चाहते हैं।
ये भी पढ़िए: ladki ko impress kaise kare shayari
Happy Birthday Wishes in Sanskrit
1- सूर्येण प्रकाशः आनीतः।
पक्षिभिः सुन्दरं गीतं कृतम्।
पुष्पाणि हसन् उवाच,
जन्मदिनस्य अनेकशः शुभकामनाः!
2- त्वं जीव शतं वर्धमानः। जीवनं तव भवतु सार्थकम्।।
इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे। जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि।।
3- जन्मदिनमिदम् अयि प्रिय सखे, शं तनोतु ते सर्वदा मुदम्।
प्रार्थयामहे भव शतायुषी, ईश्वरः सदा त्वां च रक्षतु।
पुण्यकर्मणा कीर्तिमर्जय, जीवनं तव भवतु सार्थकम्।।
4- त्वदीये जन्मदिवसे वयं सुहितचिन्तकाः।
अपर्यामो शुभांशसाः स्वीकुरुश्व सुखी भव!
For more Birthday Wishes in Sanskrit, Visit: Click Now
For more Birthday Wishes in Sanskrit, Visit:
Birthday wishes in Sanskrit with English Hindi meaning | संस्कृत में जन्मदिन की बधाई हिंदी अंग्रेजी अर्थ के साथ
जन्मदिन की शुभकामनाएं नाम सहित
1. मेरे चेहरे की मुस्कुराहट हो तुम अर्नव, जन्मदिन की शुभकामना।
2. आकाश के जन्मदिन पर मैं आकाश को आकाशभर बधाई देता हूं।
3. मेरे छोटे भाई अथर्व को ढ़ेर सारा प्यार। हैप्पी बर्थडे बदमाश लड़के।
4. बड़े भाई पार्थ को कोई कृष्ण जैसा सारथी और राधा जैसी प्रेमिका मिले, ऐसी मेरी कामना है। हैप्पी बर्थडे भैया।
5. अनिकेत भैया आप जैसे हैं वैसे ही जीवन भर रहना। हैप्पी बर्थडे।
6. अम्बुज भाई तुम्हारी बहुत याद आती है, जल्दी आओ। हैप्पी बर्थडे।
7. मोहित मेरे सबसे अच्छे दोस्त तुम्हारे लंबी उम्र की दुआ करता हूँ। हैप्पी बर्थडे।
8. अनुराग भाई को तगड़ा वाला हैप्पी बर्थडे। मौज करते रहो।
9. अतुल भाई तुम्हे गर्दा फाड़ बधाई, दावत दे देना।
10. Happy Birthday Aastha. तुम हमेशा स्वीट और इंटेलिजेंट बनी रहो. May god bless and success you.
11. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं नंदिता। तुम जिस फील्ड में हो उसमें खूब आगे बढ़ो। जो करना चाहती हो वह करो। सफलता तुम्हारे कदम चूमे ऐसी मेरी कामना है।
12. रागिनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां आए। तुम हमेशा मुस्कुराती रहो। तकलीफ तुम्हारे आसपास भी ना भटके। ढेर सारा प्यार।
13. मेरे प्यारे भाई अनुज को जन्मदिन की बहुत बधाई। तुम जिस प्रकार से तरक्की कर रहे हो यह देखकर बहुत खुशी मिलती है। निरंतर प्रगति करते रहो मेरे भाई। हमेशा स्वस्थ रहो और मस्त रहो। भूलना मत दुआओं में याद रखना।
14. बचपन के दोस्त सुमित को जन्मदिन पर बधाई। पिछले 1 महीने से आज के इस दिन का इंतजार कर रहा हूं। खूब खुश रहो, एंजॉय करो और आगे बढ़ो। जल्दी मिलेंगे।
15. बड़े भाई गौरव को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपको देखकर बहुत प्रेरणा मिलती है। आप इसी तरीके से निरंतर प्रगति करते रहिए। हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
16. युवा दिलों की धड़कन आशीष जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आप हमेशा खुश रहिए प्रसन्न रहिए। ईश्वर आपको वह सब कुछ दे जो आप चाहते हैं।
17. अपने बाहुबली भैया मुकेश को जन्मदिन पर बधाई दे रहा हूं। और ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि वह आपको प्रसन्न रखें।
18. सुपरस्टार भाई संजय को हैप्पी बर्थडे। हमेशा मुस्कुराते रहो मेरे भाई। महादेव से मेरी कामना है कि तुम खूब आगे बढ़ो।
19. हम सब छोटे भाइयों के अभिभावक बड़े भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना। आप समझ में सदैव अच्छा काम करते रहिए। सबसे जरूरी चीज आप हमेशा स्वस्थ रहिए। परमपिता परमेश्वर से मैं कामना करता हूं कि मेरे बड़े भाई सौरभ जी हमेशा स्वस्थ रहें।
ये भी पढ़िए: ladki ki tareef ke liye lines
Famous Bollywood Dialogues as Birthday Wishes
1. भाई आपने बताया नहीं कि आज मेरा जन्मदिन है।
2. आदमी सब कुछ भूल सकता है पर अपनी बीवी का बर्थडे नहीं भूल सकता।
3. तुम्हारा जन्मदिन ऐसे मनाऊंगा, लगेगा आज ही पैदा हुई हो।
4. ऐसे ऐसे सरप्राइज दिया हूँ .. साला अब मुझे बुलाएगा भी या नहीं।
5. जन्मदिन पर तमाशा होना ही चाहिए।
6. जन्मदिन पर खुश रहोगी तो पूरे साल खुश रहोगी मेरी जान।
7. भाई आज तेरे भाभी का जन्मदिन है। Birthday पार्टी आज मेरी तरफ से।
8. ये साला जन्मदिन पर भी उदास बैठा है।
9. तेरे भाई के जन्मदिन पर पूरे बाजार में दावत होगी। दिवाली से भी ज्यादा सेलिब्रेशन होनी चाहिए।
10. अबे आज तेरा जन्मदिन है अगर चुतीया बन ही गया तो क्या हो गया?
11. आज रात 12:00 बजे तुम देखोगे कि जश्न कैसे मनाया जाता है।
12. जन्मदिन के दिन लौंडे को इतना मत पीटो कि वह दहशत में आ जाए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता के रूप में
1- “ये एक अब्र का टुकड़ा कहां कहा बरसे ?
तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है…”
2- “आज जन्मदिन के अवसर पर
हम दे क्या उपहार,
सबसे बढ़कर आपको
करते हैं हम प्यार।”
– रामबृक्ष बहादुरपुरी
3- “खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो
सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो
जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो
बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो
घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो”
– कवि रंजीत
4- “उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो
हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो
मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो
चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो
बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो”
– रणजीत ‘शेखपुरी’
For more Birthday Wishes, Visit:
जन्मदिन पर कविताएं | Birthday Poems Hindi | Happy Birthday Poem in Hindi
5- “दुख के बादल को चीर कर
इस साल उभर तुम उठ जाओ
कुछ ऐसा करो कि
दुनिया में तुम तारों की तरह छा जाओ।।
बनाओ तुम कुछ ऐसी पहचान
एक हो जाए धरती आसमान
लोहा पिघला दो, जंग जीत लो
संघर्षों के हर सरहद को शाम से पहले खा जाओ।”
ये भी पढ़िए: Attitude Instagram captions for Boy’s in Hindi
जन्मदिन के गीत
1- “जन्मदिन की तुमको हार्दिक बधाई है
जियो तुम हजारों साल दुआ ये हमारी है
कोई ना मुश्किल आए तुम्हारे
तेरे कदमों में खुशियां ही बिखरे
अधूरी ख्वाहिश हो अगर तुम्हारी
पूरी हो ये दुआए हमारी”
2- “बस यही दुआ है हमारी
तुम्हे मिले प्यार और खुशियां ढेर सारी
हर दिन हो खुशहाल तुम्हारा
दिल से मुबारक हो तुमको जन्मदिन ये तुम्हारा।”
– कौशल माटौरिया
3- “मैं मानता हूं कि शब्दों की लफ्फाजी मुझे नहीं आती,
मैं जानता हूं की दिल की बात बताने मुझे नहीं आती।
पर तुम मेरा एतबार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो।
तुम जो चाहती हो वो कर के दिखाऊंगा,
तुम्हारे जन्मदिन पर एक दूसरा ताजमहल बनाऊंगा।”
4 – “तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें एक गीत सुनाता हूं
प्यार के अल्फाज को मैं गुनगुनाता हूं
तुम्हें देखता हूं तो शब्दों को भूल जाता हूं
इसलिए जन्मदिन पर मैं तुम्हारे पास नहीं आता हूं।”
Birthday Celebration Whatsapp, Facebook, & Instagram Group & Channel
सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छे-अच्छे Group & Channel मिल जाएंगे जहा बहुत ही शानदार Birthday Celebration के पोस्ट होते हैं। कई Whatsapp Channel सिर्फ Birthday Celebration के पोस्ट के लिए ही बनाए गए हैं। इन Channel पर बहुत ही अच्छे और Unique Birthday Celebration के पोस्ट होते हैं।
Whatsapp के अलावा कई Facebook & Instagram के भी Group हैं जहां आप अपने मन मुताबिक पोस्ट देख पाएंगे। आज हम आपको कुछ इस तरह के ही Group & Channel से रूबरू करने वाले हैं।
Whatsapp Channel-
Facebook Group
1. https://www.facebook.com/groups/1238547009536333
2. https://www.facebook.com/groups/1203160436942500
3. https://www.facebook.com/groups/919891018033763
4. https://www.facebook.com/groups/1923212751299812
Instagram Group
- https://www.instagram.com/thebirthdaypartyproject/?hl=en
- https://www.instagram.com/birthday_events02/?hl=en
- https://www.instagram.com/party.cheskoo__/?hl=en
- https://www.instagram.com/party._.box_/?hl=enb
AI Tools that can help in making birthday wishes
AI कितना एडवांस हो चूका है आप सभी जानते हैं। हर बड़े से बड़ा काम AI कर देता है। दुनिया को बदलने की ताकत AI में है। अगर आप किसी खास आदमी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं या उसे उसके हिसाब की इमेज के साथ बधाई देना चाहते हैं तो AI आपकी पूरी मदद कर सकता है।
आप अगर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव बधाई देना चाहते हैं तो हम आपकी मनोकामना को पूरी करेंगे। आज हम आपको कुछ इस तरह के AI TOOL से रूबरू कराएंगे जो आपको जन्मदिन की बधाई देने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है।
ये भी पढ़िए: khalasi song meaning in hindi
Artificial intelligence की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है CHAT GPT. ये आपको टेक्स्ट, इमेज हर तरीके से मदत कर सकता है। दूसरा नाम है META AI . यहाँ भी आप अपने हिसाब से जन्मदिन का सन्देश पा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ और टूल हैं। लेकिन आप इन्ही दोनों AI TOOL से Satisfied हो जाएंगे।
Free & Premium Digital Happy Birthday Ecards
अगर आप अपने खास रिश्ते को जन्मदिन की बधाई देकर ज्यादा खुश करना चाहते हो तो Ecards का इस्तेमाल करो। Ecards आपके Efforts को दिखता है। आज हम आपको कुछ ऐसे TOOL के बारे में बताएंगे जहां आप Free में Premium Digital Happy Birthday Ecards पा सकते हैं।
Digital Happy Birthday Ecards के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन Canva है। ये बहुत ही अच्छा और आसान विकल्प है। Greetingsisland से भी आप अच्छे Ecards पा सकते हैं। Paperlesspos भी अच्छे Ecards के लिए जाना जाता है।
किसी ख़ास के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे तैयार की जाय?
अगर किसी ख़ास आदमी के लिए बधाई संदेश देना है तो सबसे पहले उसे क्या पसंद है ये जानो। वो किस मिजाज़ का आदमी है ये जानने की कोशिश करो। उसके अच्छे फ़्यूचर की कामना करो। वो जो काम कर रहा है उसकी तारीफ़ करो। उसके स्वभाव की तारीफ़ करो।
अगर आपको शुभकामना संदेश किसी महिला के लिए देना है तो आप और ज्यादा अच्छे शब्दों का प्रयोग करें। उसके स्वभाव के बारे में बारीकी से पता करें और एक अच्छे ढंग से उसे शब्दों में पिरोएं। संभव हो तो उसके पसंद का उसे तोहफा भी दें।
Happy Birthday wish के लिए नए English Sentences
5 Faqs
Q. जन्मदिन की बधाई देने का सही तरीका क्या है?
जन्म दिन की बधाई तो सभी देते हैं। पर बधाई अगर तमीज और एक लहजे के साथ दी जाए तो कुछ और ही बात होती है।
इसलिए हमेशा अच्छे तरीके से बढ़ाई देना चाहिए। और बात जब अपनो की हो तो और ज्यादा सोच समझ कर बधाई देने की कोशिश करनी चाहिए।
Q. जन्मदिन की शुभकामनाओं की तुलना करें
Ans. आप हर किसी को एक तरह का संदेश या शुभकामना नहीं दे सकते। आप हमेशा अपने बड़े भाई को अलग तरीके से, छोटे भाई को अलग तरीके से, बीवी को अलग तरीके से और दोस्त को अलग तरीके से बधाई देते होंगे।
पर एक बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि आप बधाई देते वक्त आपके संदेश में हमेशा अपनापन छुपा होना चाहिए। आपकी बधाई में एक ऐसा टच होना चाहिए जो अगले व्यक्ति को प्रसन्न कर दे।
Q. बड़े भाई को कैसे जन्मदिन की बधाई दें
Ans. आपकी बधाई में अपनापन होना बहुत जरूरी है। बात जब बड़े भाई की आती है तो इसमें रिस्पेक्ट को ऐड कर देना चाहिए। बधाई संदेश में नमस्ते या प्रणाम के सिंबल को ऐड करना चाहिए।
Q. पत्नी को कैसे जन्मदिन की बधाई दें
Ans. पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते वक्त शेर और शायरी का इस्तेमाल करना चाहिए। उसे उसके पसंद के तोहफे देने चाहिए। फूल देना चाहिए ताकि वह फूलों की तरह हमेशा मुस्कुराती रहे।
ये भी पढ़िए: Anurag Dwivedi Net Worth
Q. छोटे भाई और दोस्तों को कैसे बधाई दें
Ans. छोटे भाई को बधाई देते वक्त अपने आशीर्वाद के रूप में उसे शुभकामनाएं दे सकते हैं। उसे उसके पसंद की चीज दे सकते हैं। बधाई में यह बात भी ऐड कर सकते हैं कि कैसे वह सही डायरेक्शन में जाए। गलत कामों से बच्चे ऐसी नसीहत भी दे सकते हैं।
दोस्तों को बधाई देते वक्त हमेशा दिल खोल देना चाहिए दिल के सभी चीज जो आप उसे बोलना चाहते हैं उसे बोल देना चाहिए।
Leave a Reply