Top 10 Motovloggers in world

Vainavi Kesarwani Avatar
top 10 motovloggers in world

आपके जानने के लिए हम लेकर आये है top 10 Motovloggers in world. बहुत कड़ी रिसर्च करने के बाद ही हम लोग इस नतीजे पर पहुँचे है। आपको हम अपने फेवरेट और बाक़ी सभी के पसंदीदा चैनल्स के बारे में इस article द्वारा बतायेंगे। आपको नए और अनोखे Motovloggers के बारे में इस आर्टिकल द्वारा बतायेंगे।

हम लोगों ने सबसे बेस्ट और सबसे अच्छे Motovloggers ढूँढे है आपके लिये। कुछ Vloggers नहीं भी होंगे इस लिस्ट पर आपको सबसे बेहतरीन Motovloggers की लिस्ट दे रहे हैं।

Top 10 Motovloggers in the World

top 10 motovloggers in world
top 10 motovloggers in world

● Baron von Grumble –

Baron von grumble motovlogging में काफ़ी मशहूर है। उनका चेहरा 2016 में सबने देखा था। उनका चेहरा अब मिस्ट्री नहीं रहा। वो आज भी कभी कभी अपने अकाउंट पर नये Videos पोस्ट करा करते है।

काफ़ी राइटर्स और काफ़ी लोग baron के बारे में और उनकी ज़िंदगी व् उनके डिसिशन के बारे में बाते करा करते है। चर्चा में रहने की वजह से उन्होंने अच्छा ख़ासा फैन बेस इकट्ठा कर लिया है। Baron अपने अकाउंट पर बाइक के रिव्यू डाला करते है। काफ़ी इवेंट भी कवर करते है और साथ ही साथ यूरोप में ली गई ट्रिप्स पर भी व्लॉग्स बनाते है। Baron Von की वीडियोस टॉप क्वालिटी की होती है। जिसकी वजह से वो काफ़ी मशहूर हो गए है।

उनकी सबसे फेमस वीडियो अब तक की वो रही है जिसमे वो 24 घंटे में 14 शहर घूम कर आये थे।

● Royal Jordanian –

Royal jordanian अपनी वीडियोस अपने डेली के शेड्यूल के हिसाब से बनाते है। उनकी वीडियोस में थोड़ी इंट्रो की कमी रहती है।

उनकी Husqvarna Nuda 900R, KTM Super Duke R 1290 R, BMW S1000R Sport and Husqvarna SMR 511 इस गाड़ी की आवाज़ से ही लोग उनको पहचान जाते है। Royal के पास Honda MSX 125 जिसकी वजह से वो और ज्यादा चर्चा में बने रहते है।

Royal Jordanian ने अपनी ज़िंदगी में बहुत सी बड़ी चीज़ करी है और अपने इन्ही स्टंट्स की वजह से उनकी फैन पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है।

● Roadcraft Nottingham –

Roadcraft का थोड़ा ज्यादा सेंसिबल एवं अच्छा यूट्यूब चैनल है अगर बाक़ी कंटेंट क्रिएटर्स से तुलना करा जाये तो।

इनके अकाउंट में सच में बहुत अच्छी – अच्छी मोटर राइड पर वीडियोस पड़ी हुई है। उसमे से एक वीडियो जो की काफ़ी ज्यादा फेमस है वो है – Real Life Footage of a Rider Crashing on a Lesson, इस वीडियो से सच में हम सबको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

Roadcraft का चैनल जिसका नाम है Roadcraft School of Motorcycling इनके इस चैनल ने अवार्ड भी जीता है। इनका ये चैनल अलग – अलग बाइक को चलाने के एक्सपीरियंस एवं रिव्यूज़ से भरा हुआ है। इसमें इनका बड़ा ही सच्चा ओपिनियन रहता है और वो अक्सर काफ़ी इनफार्मेशन से जुड़ी वीडियोस बाइक्स के बारे में डाला करते है।

ये भी पढ़िए: TATA Electric Scooter हुआ भारत में लॉन्च,जानिए Features और Price

Roadcraft अपना ये यूट्यूब चैनल ब्रांड की वैल्यू के लिए बहुत ज़रूरी समझते है। उनके इस अकाउंट में उनका पर्सनल टच है और हँसी मज़ाक़ भी होता है।

● On yer bike –

On yer bike एक ऐसा चैनल है जो की Dog house customs को भी दर्शाता है। इस चैनल में वे खुद और हँसी मज़ाक़ सब चलता है। पूरा एंटरटेनमेंट का पैकेज है ये चैनल।

रिव्यूज़ देने के साथ – साथ On Yer Bike अलग – अलग तरह के इवेंट्स पर भी जाते रहते है हर साल। वो वीडियोस डालते है कि कैसे आप काफ़ी दिन तक अपनी मोटरसाइकिल से घूम सकते है बिना किसी परेशानी के और अपनी मोटरसाइकिल को टॉप कंडीशन और केयर में कैसे रखें।

इस चैनल में बहुत कुछ चलता रहता है। और बहुत सी बाते भी मोटरसाइकिल के विषय में जानने को मिलती रहती है। इसलिए इस चैनल को ज़रूर से ज़रूर चेक करें।

● Schaff –

अगर आप कोई ऐसा मोटरसाइकिल का चैनल ढूँढ रहे हैं जिसमे कम से कम व्लोगिंग हो तो ये Schaff चैनल आपके लिये एकदम सही बैठेगा। ये चैनल आपको बेहतरीन रॉड्स के बारे में बताता है। आप आसानी से इस चैनल पर इंजॉय कर सकते है। ये अलग – अलग बाइक्स के बारे में बताता है और आपको कौन सी बाइक लेनी चाहिए वो भी जैसे Ducati Multistrada 1260, BMW R 1250 GS, Honda CBR500R, KTM 790 Adventure, Aprilia Tuono V4 1100।

इस चैनल पर सारी ही वीडियो काफ़ी शोर्ट है। अगर आप सिर्फ़ फ़ीचर्स जानना चाहते है और कौन सी बाइक अच्छी रहेगी तो यह परफ़ेक्ट चैनल है आपके लिये।

● MCN –

Motorcycle news सारे चैनलों में सबसे बड़ा चैनल है motovlogger की दुनिया में। ये बहुत हैरानी की बात नहीं होगी की इतने बड़े चैनल के 2,20,000 से भी जड़ा सब्सक्राइबर है और 215,000,000 से भी ज्यादा views अपने चैनल पर बटोर चुका है। ये चैनल नयी और अनोखी वीडियो से हमेशा अपडेट होते रहता है। हर महीने क़रीब 6 से 7 वीडियोस इसमें अपलोड होती रहती है। ये चैनल काफ़ी पुराना है क़रीब 2006 से चला आ रहा है।

ये भी पढ़िए: Honda E MTB Electric Cycle

इस चैनल पर आप नये – नये बाइक्स के मॉडल्स को देखेंगे और आसानी से तुलना भी कर पायेंगे। जैसे की honda RC360 की रेसिंग और comparison Ducati V4R से।

● The Missenden Flyer –

इस चैनल में 135,000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और 36,000,000 वीडियो पर views है। ये चैनल आपको अलग – अलग बाइक्स की जानकारी देगा और साथ – साथ उनको चलाते हुए भी दिखाएगा। इसमें host हर महीने एक बाईक के बारे में बात करते है। इस चैनल में मोटरबाइक के विषय में बहुत सारा कंटेंट मौजूद है। एपलो bike meets भी अनोखी वीडियोस इस चैनल पर आसानी से देखने को मिल जायेंगी।

● Red Bull Motorsports –

Red Bull पर क़रीब 410,000 से भी ज्यादा Subscribers है और टोटल वीडियोस पर 172,000,000 views भी है। इन वीडियोस में मोटर बाइक की दुनिया से जुड़ी हर चीज़ देखने को मिलेगी। इस चैनल पर MotoGP, WRC, Rallycross, Hard Enduro, Motocross, Endurance, Dakar Rally, Drift और भी बहुत कुछ।

इस चैनल पर बहुत इवेंट्स तो नहीं है बाइक के ऊपर । ये चैनल काफ़ी अच्छा है और काफ़ी कुछ सीखने को भी देगा बाइक के बारे में। यहां पर वीडियो क़रीब हर रोज़ पोस्ट होती है तो इस चैनल के सब्सक्राइबर बनने के बाद आप कभी बोरिंग महसूस तो नहीं कर सकते।

● Twin Thing Custom Motorcycles –

ये एक ऐसा चैनल है जिस पर 42,000 Subscribers से भी ज्यादा है और ये चैनल आज से नहीं April 2008 से चला आ रहा है। इस चैनल पर 6,800,000 से भी ज्यादा views है। Twin Thing Motorcycle एक बड़ा ही यूनिक चैनल है। इस चैनल पर ये लोग मोटर बाइक को डिज़ाइन, कस्टमाइज़, रिस्टोर और दोबारा बनाने का काम करते है। इनके चैनल पर कुछ बहुत ही बेहतरीन बाइक्स आपको देखने को आसानी से मिलेंगी। ये लोग अपनी वीडियोस को छोटा रखते है। क़रीब 2 से 3 मिनट की।

● TT Races Official –

ये चैनल एक बहुत ही कमाल के आदमी का है। Isle of Man TT की वीडियोस और Clips इस चैनल पर आसानी से देखने को मिल जाती है। इस चैनल पर 14,000 subscribers से भी ज्यादा है और क़रीब 2,200,000 से भी ज्यादा views है। इस चैनल पर विजिट करने से आप कई सारे वीडियोस देख सकते है बाइक्स के ऊपर। इस चैनल पर बड़े ही अलग – अलग दृष्टिकोण से काफ़ी अनोकी वीडियोस बाइक्स के बारे में देखने को मिल जायेंगी।

ये भी पढ़िए: Ford Endeavour Launch Date in India

Faqs

Q. दुनिया का नंबर 1 Motovlogger कौन है ?

Ans. कुछ लोकप्रिय Motovloggers में याम्मी न्यूब, रॉयल जॉर्डनियन, मोटोनोसिटी, जेक द गार्डन स्नेक, और वॉल्टरिफिक शामिल हैं।

Q. भारत का शीर्ष Motovlogger कौन है ?

Ans. जट्ट प्रभजोत। भारत के लगभग हर मोटरसाइकिल प्रेमी के लिए, जट्ट प्रभजोत एक ऐसा नाम है जो तुरंत दिल से जुड़ जाता है।

Q. पहला Motovlogger कौन था ?

Ans. नेपाल के रहने वाले साबिन राय को पहले मोटोव्लॉगर माना जाता है, जिन्हें “द हिमालयन राइडर” के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2014 में अपनी मोटोव्लॉगिंग यात्रा की शुरुआत की और तब से लगातार अपने वीडियोस के जरिए मोटरसाइकिलिंग समुदाय को प्रभावित किया।

Q. भारत का पहले प्रसिद्ध Motovlogger कौन था ?

Ans. भारत के पहले प्रसिद्ध मोटोलॉगर के रूप में एमएसके व्लॉग्स (मुंबईकर निखिल) या डॉ. अमित सोनार जैसे नाम अधिक प्रासंगिक माने जाते हैं।

Q. भारत में महिला Motovlogger कौन है ?

Ans. भारत की टॉप Motovlogger जो की फीमेल है उनका नाम है- RiderGirl vishakha

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search