अपने घर के लिए अच्छा बिल्डर और एक डेवलपर ढूँढना बहुत ही ज़रूरी है एक खूबसूरत घर के लिए। ये जानना बहुत ज़रूरी है कि आप किस पर ट्रस्ट कर सकते है और किस पर नहीं। आइये इस आर्टिकल द्वारा आपको Top Real Estate Developers in Noida के बारे में हम बताते हैं।
ये सारे ही रियल एस्टेट डेवलपर्स कुछ यूनिक आपको ऑफर करेंगे जिससे आपको अपनी मन चाहा प्रॉपर्टी मिलेगी। आपको एक – एक कर के हर रियल एस्टेट Developer के बारे में बतायेंगे और ये भी की ये 10 रियल एस्टेट डेवलपर्स यूनिक क्यों है ?
Top 10 Real Estate Builders in Noida
नॉएडा के Top Real Estate Developers की List को देखे :
1. DLF
DLF भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनियों में से एक है। DLF ने भारत में बहुत से अलग – अलग तरह की बिल्डिंग बनाई है जैसे की – रेजिडेंशियल, कमर्शियल, और रिटेल प्रोजेक्ट भी पूरे शहर में। उनके कुछ खूबसूरत कामों में से एक है DLF Cyber City in Gurgaon, DLF Mall of India in Noida, और DLF Emporio Delhi में।
ये ग्रुप Customer की सारी ज़रूरतों को पहचानते हुए प्रॉपर्टी तैयार करता है। ये कंपनी Customer को पूर्ण रूप से संतुष्ट करती है और अच्छा काम भी कर के देती है।
2. Godrej Properties –
Godrej Property भारत की सबसे बड़ी और अच्छी रियल एस्टेट डेवलपर है। इस कंपनी ने पूरे भारत में क़रीब 20 शहरों में 100 से भी ज्यादा Projects अपने बनाए है। Godrej को लोग अच्छी क्वालिटी एवं बेहतरीन डिज़ाइन के लिए बहुत पसंद करते है।
ये ब्रांड कस्टमर्स को अच्छे से समझता है और उनकी ज़रूरतों को ध्यान में भी रखता है। इस कंपनी में एक से एक प्रोफेशनल है जो की अच्छा से अच्छा काम कस्टमर्स को देते है। यह ब्रांड आपको प्रॉपर्टी का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देता है।
3. Shapoorji Pallonji –
काफ़ी फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस 30 साल का लोन का टेन्योर देते है। 8 लाख में होने लोन EMI के साथ मिलता है। आप अपने हिसाब से अच्छा एवं कम्फर्टेबल समय चुन सकते है लोन को चुकाने का। Shapoorji Pallonji भारत के top 10 रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। यह कंपनी क़रीब 150 साल से भी ज्यादा इस फील्ड में है। इस कंपनी की बहुत ही अच्छी Image and Reputation है। इस ग्रुप ने बहुत सी बड़ी और फेमस बिल्डिंग बनाई है जैसे की- टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी।
4. Gulshan Group –
गुलशन ग्रुप आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से इनका नाम है। 1989 से नोएडा की रियल एस्टेट मार्केट में ये ग्रुप अपना नाम बनाये हुए है। क्वालिटी और अच्छा प्राइस ऑफर करने के मामले में ये ग्रुप बहुत अच्छा और बेस्ट भी है।
ये भी पढ़िए: पिछले 10 वर्षों में भारतीय रियल एस्टेट बाजार की विकास दर
Gulshan ग्रुप ने क़रीब 6.7 लाख स्क्वर्व मीटर पर घर बना कर 7500 फ़ैमिली को रहने की अच्छी जगह दी है। अभी भी गुलशन ग्रुप 5 lakh स्क्वायर मीटर के प्रोजेक्ट पर कम कर रहा है। Gulshan Avante, Gulshan Dynasty and Gulshan One29 Gulshan द्वारा बनाये गये कुछ फेमस प्रोजैक्ट्स में से एक है।
5. Gaur Group –
Delhi ncr में gaur group के बहुत ही चर्चे है। यह ग्रुप रियल एस्टेट की मार्केट में 1995 में आया था और रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल प्रॉपर्टी में फेमस हो गया। Gaur ग्रुप ने क़रीब 65 से भी ज्यादा रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल प्रॉपर्टी दिल्ली और नोएडा को बना कर दी है। इस Group को Luxury Project का अवार्ड 2022 में मिला है और Best Real Estate Developer का अवार्ड 2019 में मिला है।
6. Bhutani Infra –
भूटानी इंफ़्रा एक ऐसा ग्रुप है जो नोएडा में ज्यादा तर कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाता है। इस ग्रुप के पास बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है अलग – अलग फील्ड में और काफ़ी IT ऑफिस, और रिटेल प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है इस ग्रुप ने।
भूटानी ग्रुप अपनी आधुनिक वास्तुकला, उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं और समय पर डिलीवरी तथा विश्वसनीयता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पहचाना जाता है।
7. Mahagun Group –
दिल्ली एनसीआर में ये ग्रुप ने बहुत से रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल Projects डेवलप्मेंट्स करे है। Mahagun ने नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन और ग़ाज़ियाबाद में भी अपने बड़े – बड़े प्रोजेक्ट बनाए है।
ये भी पढ़िए: LIG आवास योजना: अपने सपनों का घर कैसे प्राप्त करें ?
ब्रांड ने 11,000 से अधिक आवासीय इकाइयाँ, वाणिज्यिक स्थान और होटल सफलतापूर्वक विकसित किए हैं। वर्तमान में महागुन ग्रुप के लगभग 7,500 आवासीय यूनिट्स निर्माणाधीन हैं। इस समय डेवलपर नोएडा में 13 सक्रिय परियोजनाएँ प्रदान कर रहा है।
8. ABA Corp –
पिछले 30 साल से ये रियल एस्टेट कंपनी नोएडा में काफ़ी प्रॉपर्टीज़ बना चुकी है। इसने कम समय में अपने यूनिक डिज़ाइन वाली प्रॉपर्टीज़ डिलीवर कर के अपना अच्छा नाम बना लिया है। नोएडा में इस कंपनी का 5000 से भी ज्यादा का कस्टमर बेस है। ये ब्रांड रेजिडेंशियल एवं कंज्यूमर फ्रेंडली अच्छी और खूबसूरत प्रॉपर्टी आपके बजट में बनाता है।
9. Sobha Developers-
Sobha Developers भारत के बेहतरीन बिल्डर्स में से एक है। यह कंपनी 1986 से चली आ रही है और इसके हेडक्वुएटर बैंगलोर में है। यह ग्रुप अपनी क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के लिए बहुत फेमस है और इनोवेशन में भी बहुत आगे है। इस कंपनी की भारत के रियल एस्टेट मार्केट में काफ़ी अच्छी पहचान है। और इस कंपनी ने भारत के कई बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है।
10. Omaxe –
Omaxe एक ऐसे डेवलपर्स है जो भारत के Top 10 Real Estate Developers में से एक है। इस कंपनी ने बहुत बड़े – बड़े रहने वाले घर और ऑफिस भी बनाये है। इस कंपनी की Reputation उसके कंस्ट्रक्शन और डिज़ाइन से जानी जाती है। Omaxe ने बहुत बड़े – बड़े प्रोजेक्ट बड़े – बड़े शहरों में बनाये है।
5 Faqs
Q. नोएडा का सबसे बड़ा बिल्डर कौन है?
Ans. Godrej Group
Q. भारत का नंबर 1 रियल एस्टेट डेवलपर कौन है?
Ans. DLF लिमिटेड को पूरे भारत में भारत का नंबर 1 रियल एस्टेट डेवलपर माना जाता है।
Q. नोएडा में कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक विकसित है?
Ans. सेक्टर 50 को Noida में सबसे ज्यादा Developed क्षेत्र माना जाता है।
Q. पूरी दुनिया में No. 1 बिल्डर कौन है?
Ans. China State Construction Engineering Corporation (CSCEC) को नंबर 1 बिल्डर माना जाता है।
Q. भारत की सबसे Richest Construction Company कौन सी है?
Ans. Larsen and toubro
Leave a Reply