सोशल मीडिया आज के दौर में कितनी ज्यादा Valuable बन चूका है ये आप सब जानते हैं। लोग तरह – तरह की Prediction कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया का पूरी तरह से दबदबा होगा। अगर आप भी सोशल मीडिया के ऊपर रिसर्च करते होंगे या बहुत बड़े बिज़नेस के बारे में सोचते हैं तो आपने The Social Network (Movies like the social network) जैसी मूवी जरूर देखी होगी।
The Social Network एक बिज़नेस के ऊपर बनी Movie है। ये मूवी फेसबुक के ऊपर बनाई गई है। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Facebook कैसे दुनिया की सबसे Popular Social Networking Sites बन गया तो ये मूवी जरूर देखें। और अगर आपने ये फिल्म देख ली है और कुछ इसी तरीके की (movies like social network) और भी फिल्में ढूंढ रहे हैं, तो आज आपको पूरी मदद मिलने वाली है।
Tesla (2020 Film)
Tesla 2020 में रिलीज़ हुई थी। मूवी को माइकल अल्मेरेडा ने लिखा और निर्देशित किया है। ये मूवी निकोला टेस्ला से संघर्षों पर आधारित है। मूवी को बड़े पैमाने पर सराहना मिली थी। ये मूवी इनोवेशन के साथ- साथ बिज़नेस के नए आयाम को कैसे छुआ जा सकता है, इस तरह का संकेत देती है। Engineers को ये मूवी जरूर देखनी चाहिए।
Steve Jobs
Steve Jobs को तो आप सब जानते होंगे। वो एक अमेरिकी Businessman, और investor थे। Steve की सबसे बड़ी पहचान Apple के co-Founder के रूप में थी। 1970 और 1980 के दशक में पर्सनल कंप्यूटर क्रांति लाने में Steve का सबसे बड़ा योगदान था। ये मूवी Steve Jobs के संघर्षों के ऊपर है। कोई भी आदमी जो बड़ा सपना लेकर आगे बढ़ रहा है उसे ये मूवी जरूर देखनी चाहिए। इस मूवी को देखने के बाद आप ये भी समझ सकेंगे कि नई चीज़ लाकर कैसे पूरी दुनिया को बदला जा सकता है।
Mank
ये मूवी 2020 में आई थी। मूवी में आपको अमेरिकी जीवन दिखाई देगा। अमेरिका की लाइफस्टाइल कैसी है ये आप इस मूवी को देखने के बाद समझ जाएंगे। इसे हरमन जे. मैनकविक्ज़ ने इसे लिखा है और डेविड फिंचर ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तो बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन मूवी में बहुत अच्छा सन्देश है। अपने आप को ज्यादा एक्सप्लोर करने के लिए ये मूवी आप देख सकते हैं।
A Beautiful Mind
A Beautiful Mind 2001 में बनी थी। ये फिल्म Economics में nobel laureate गणितज्ञ जॉन नैश के बारे में है। जॉन नैश शुरूआती दिनों में antisocial और graduate student थे। नैश क्रिप्टोग्राफी में Secret Work करने के बाद, एक बड़ी साजिश के पार्ट बन जाते हैं। बाद में वो अपनी Reality को जानने की कोशिश करते हैं। इस मूवी का कांसेप्ट इतना शानदार था कि फिल्म ने दुनिया भर में $313 मिलियन से अधिक की कमाई कर ली। फिल्म ने चार अकादमी पुरस्कार जीते थे।
Kill the Messenger
Kill the Messenger 2014 में रिलीज़ हुई थी। यह एक थ्रिलर फिल्म है। पीटर लैंड्समैन ने लिखा और माइकल क्यूस्टा ने मूवी को निर्देशित किया है। मूवी में एक जज्बाती Journalist के Efforts को दिखाया गया है। एक कॉन्ट्रास को फंड करने के लिए large scale पर कोकीन की sales होती है और इसे secret support किया जाता है। इस पूरे प्रकरण में CIA का भी participation होता है जिसका एक ईमानदार Journalist भंडाफोड़ कर देता है।
ये भी पढ़िए: Thangalaan मूवी के कलाकार: एक शानदार कलाकारों की टोली
Moneyball
Moneyball 2011 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म माइकल लुईस की 2003 की नॉनफिक्शन किताब मनीबॉल: द आर्ट ऑफ विनिंग एन अनफेयर गेम पर Based है। अगर आप जीवन में बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और लोगों के दिलों पर अच्छी छाप छोड़ी थी।
Hard Candy
Hard Candy 2005 में आई थी। ये एक American psychological thriller फिल्म है। फिल्म में एक 14 साल की महिला एक ऐसे आदमी को फंसाना और प्रताड़ित करना चाहती है जो बेकसूर है। लड़की को वो आदमी sexual predator लगता है। फिल्म का निर्देशन डेविड स्लेड ने किया है। फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी थी। इस फ़िल्म ने $1 मिलियन से कम बजट पर बॉक्स ऑफिस पर $8 मिलियन से अधिक की कमाई की। आप सभी को ये फिल्म कुछ अच्छा सन्देश दे सकती है।
The Big Short
The Big Short 2015 में रिलीज़ हुई थी। माइकल लुईस की 2010 की किताब द बिग शॉर्ट: इनसाइड द डूम्सडे मशीन से पूरी तरह से प्रेरित है ये मूवी। फिल्म को जो एडम ने निर्देशित किया है। इस मूवी को देखने के बाद आप अमेरिका में 2007-2008 के Financial Crisis को आसानी से समझ जाएंगे। आप देख पाएंगे कि किस वजह से अमेरिका जैसा विशाल देश Financial Crisis में पड़ जाता है।
Wall Street
ये बहुत ही पुरानी फिल्म है। Wall Street 1987 में आई थी। फिल्म को ओलिवर स्टोन ने लिखा और निर्देशित किया था। स्टोन ने यह फिल्म अपने पापा के लिए बनाई थी। ये फिल्म उस समय में बहुत हिट साबित हुई थी। मोटिवेशन के लिहाज से इस फिल्म को देखा जा सकता है।
Cyber Bully
Cyber Bully 17 जुलाई, 2011 को लॉन्च हुआ था। इस फिल्म में एक Teenage Girl को ऑनलाइन धमकाया जाता है। इसी लड़की के इर्द -गिर्द ये फिल्म घूमती है। जब ये फिल्म रिलीज़ हुई थी तब ऑनलाइन धमकी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी थी।
ये भी पढ़िए: Cannes Film Festival 2024: Bollywood का धमाका
Whiplash
Whiplash 2014 में लॉन्च हुई थी। फ़िल्म American psychologist पर बेस्ड है। फिल्म में Aspiring music student और Aspiring jazz drummer की कहानी दिखाई गया है। मूवी को डेमियन चेज़ेल ने लिखा और निर्देशित किया है।
Bad Education
Bad Education 2019 में रिलीज़ हुई थी। ये एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फ़िल्म को कोरी फिनाले ने निर्देशित किया है और माइक माकोवस्की ने लिखा है। फिल्म सच्ची कहानी पर बनी हुई है। पढ़ाई से संबंधित इस मूवी को जरूर देखना चहिए।
Good Night, and Good Luck
गुड नाइट, एंड गुड लक एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। जॉर्ज क्लूनी ने फिल्म को निर्देशित किया है। अमेरिका में जब TV पत्रकारिता शुरु हुई ये तब की कहानी है। कम्युनिस्ट विरोधी सीनेटर का भी फ़िल्म में जिक्र है। अगर आप राजनीति और पत्रकारिकता में रूचि रखते हैं तो अपको ये फ़िल्म देखनी चाहीए।
The Founder
The Founder एक शानदार मूवी है जो 2016 में आई थी। मूवी बहुत कम बजट वाली थी फिर भी मूवी ने दुनिया भर में $24 मिलियन की कमाई की। इस मूवी को बड़े -बड़े critic ने भी Positive Reviews दिया था। मूवी को जो जॉन ली हैनकॉक ने निर्देशित किया है और रॉबर्ट सीगल ने लिखा है।
ये भी पढ़िए: khalasi song meaning in hindi
Movies Similar to Social Network
Social Network की तरह कुछ और फिल्मों की बात करते हैं। जिसमे बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया की अच्छी छाप है।
- Jobs
- The Big Short
- Pirates of Silicon Valley
- Startup. com
- Chef
- Ingrid Goes West
- Hard Candy
- Unfriended
- The Imitation Game
- Margin Call
- Cyberbully
- The Bling Ring
- SMOSH: The Movie!
- A Few Good Men
- Wall Street
- Data and Desire
- Virtual Rivals
- Power in the Cloud
- The Code of Success
- Clicks and Consequences
- From Zero to Code
- Code Wars: The Founders
Leave a Reply