तारीफ हर किसी को पसंद होता है। बशर्ते तमीज़ के साथ तारीफ़ करनी आनी चाहिए। आपके पास अच्छे अल्फ़ाज़ होने चाहिए। और अच्छे अल्फाज की ज़रूरत तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब तारीफ़ ( ladki ki tareef ke liye lines ) किसी लड़की की करनी हो।
किसी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अच्छे अल्फ़ाज़ (ladki ki tareef ke liye words) बेहद ज़रूरी होते हैं। अच्छे अल्फ़ाज़ पूरी पर्सनालिटी को बदल देते हैं। इसलिए आज हम आपको तारीफ के कसीदे पढ़ने वाले कुछ ऐसे अल्फ़ाज़ (shayari on ladki ki tareef) के बारे में बताएंगे जो किसी भी लड़की के दिल को छू लेंगी।
लड़की को Impress करने वाली दिलचस्प लाइंस ( ladki ki tareef ke liye lines )
- पता नहीं क्यों मुझे तुमसे बात कर के सुकून मिलता है।
- मैं तुमसे कुछ ऐसा कहना चाहता हूँ जिसके लिए किसी आवाज की जरुरत नहीं है।
- तुम्हारी आँखें क्यों इतनी हसीन हैं।
- एक बार बस तुम खुले दिल से मुझसे बात कर लो
- मैं कभी अकेले सफर नहीं करता, तुम हमेशा मेरे साथ होती तो
- तुम हमेशा ऐसी ही रहना, कभी मत बदलना
- आज मुझे तन्हाई से बात करनी पड़ी, तुमने आवाज़ ही नहीं दी
- मैं चाहता हूं तुम्हारी आवाज़ मुझे ज़िंदगी भर सुनाई देती रहे
- तुमसे मिलता हूँ तो आवाज भी आती है, ख़ामोशी भी छा जाती है।
- अब मैं तेजी से सांस नहीं लेता, साइन में तकलीफ़ होती है।
- जब भी तुम अपने दिल की सुनोगी, पलट कर जरूर देखोगी
तारीफ़ वाली शायरी। Tareef shayari
कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी बात अपने पसंदीदा शख्श को नहीं शेयर कर पाते। उन्हें आप बहुत कुछ कहना चाहते हो पर कह नहीं पाते। लेकिन ऐसा करने वालों को बाद में बहुत अफ़सोस होता है। आपको पूरी जिंदगी अफ़सोस न हो इसलिए सही मौके पर चौका लगा देना चाहिए। ठीक वक्त देखकर अपने दिल की बात शेयर कर देने से दिल तो हल्का हो ही जाता है साथ में अगर बात बन गई तो जीवन भी आसान हो सकता है। इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसी लाइनों से रूबरू करने वाले हैं जो न तो पहले कभी लिखीं गईं हैं न ही पढ़ी गई हैं।
इस लाइनों को आप अपने भावना के मुताबिक अपने महबूब तक पंहुचा सकते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आपकी मोहब्बत जरूर मुक्कम्मल होगी।
- काली घड़ी, मरून लहंगा, लाल दुपट्टा, बड़ी – बड़ी बाली…
- वाह क्या बात है।
- तुम लाल कपड़े में बहुत अच्छी लगती हो
- बस एक छोटी सी बिंदी हजार मेकअप पर भारी है।
- सारी खुशियां एक तरफ है और तुम्हारा खिलखिला कर हसना एक तरफ
- अब मेरी एक ही तमन्ना है, तुम्हारे साथ मैं फोटो खिचाना चाहता हूँ।
- तुम गाड़ी चलाना, मैं तुम्हारे बगल में बैठना चाहता हूँ।
- काश ! तुम्हारे घर के सामने मेरा घर होता।
- सन्नाटा मुझे तभी अच्छा लगेगा जब तुम मेरे साथ होगी।
- पता नहीं क्यों मुझे बिस्तर से चिढ होने लगी है।
- अब मैं सीसा भी नहीं देख पाता, चुभते हैं वो मुझे
- कल की बात बताऊँ तुम्हे, तुम मुझे मिली थी। पर तुम्हे पता नहीं है।
- मेरी खुशकिस्मती देखो, मुझे तुम मिली हो।
- कुछ भी कहो मेरा मुकद्दर तो ठीक है, तुम्हारी याद ही सही कुछ मुझे मिला है।
- मैं हर उस शख्स से जलने लगा हूं, जिससे भी तुम बात करती हो।
Ladki ki tareef ke liye lines in hindi
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : 100+ Attitude Instagram captions for Boy’s in Hindi for 2024, इंस्टाग्राम के लिए एटिट्यूड कैप्शन
- मैं सच में हैरान हूँ कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है।
- पर्दा आँखों से हटा लिया मैंने, तुम वाकई बहुत खूबसूरत हो।
- हमे दुनिया नजर आने में बहुत देर लगी, अच्छे होता कि तुम मुझे पहले मिल गई होती।
- तुम जैसी नजर आती हो वैसी ही हो।
- तुम से अच्छा कोई नहीं है, ख़ुद को ये बताना चाहता हूं।
- मोहब्बत में ज्यादातर आँखें ही बात करती हैं।
- तस्वीर बनाना चाहता हूँ तुम्हारी, फिर उसे आसमान पर टांग दूंगा।
- हम तो तुम्हारी तारीफ में बहुत कुछ लिखना चाहते हैं, तुम बस उन्हें पढ़ लेना।
- अगर मैंने अपने दिल कि बात सुन दी तो पूरी दुनिया वाह करेगी।
- मुझे कोई तुम्हारे जैसा चाहिए।
- आज कल रात को अकेले मत निकला करो, चाँद को तकलीफ हो सकती है।
लड़की को Impress करने वाले गहरे अल्फाज़
आइए आपको कुछ अलग तरह के अल्फाजों से भी रूबरू करते हैं, ऐसे अल्फाज जो किसी भी लड़की के दिल में उतरने कि छमता रखता है। इन अल्फाजों को अगर लड़की की तारीफ के लिए इस्तेमाल किया जाये तो कोई भी लड़की इम्प्रेस हो सकती है। ये लाइन्स आपको अंदर से इतना मज़बूत कर देंगी कि आप अपने चाहने वाली लड़की को ज़रूर इम्प्रेस कर लेंगे।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Anurag Dwivedi Net Worth
- तुम्हारे गालों पर एक तिल हैं, शायद यही वजह है कि तुम आज तक दूसरों के नज़र से बची हुई हो।
- तुम्हारे चाँद से खूबसूरत चहरे को जब भी देखता हूँ तो अपने आप में ही मगरूर हो जाता हूँ।
- मोहब्बत में इतनी ताकत होती है कि चिड़िया भी सांप से लड़ जाती है। तुम भी किसी चिड़ियाँ से कम नहीं हो।
- तुम्हारा देख लूंगा तो मेरे लिए इतना ही काफी है।
- तुम्हारी सादगी पे कौन नहीं मरेगा, तलवार की ज़रूरत अब नहीं है।
- तुम कम मुस्कुराती हो, पर जब भी मुस्कुराती हो हम खुश हो जाते हैं।
- तुम कुछ भी बोलो, न जाने क्यों अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों पर आ जाते हैं।
- तुम्हे जब भी देखता हूं, मुस्कुरा देता हूं।
- मैं आजकल सपने में कम जीता हूं, हकीकत में जो तुम दिखाने लगी हो।
- शाम को जी मचलने लगता है, मन तुम्हारे पास आना चहता है।
- फिर हम अब कब मिलेंगे, कब चांदनी रात होगी।
- तुम हक़ीकत हो या हसरत हो, मैं बहुत कंफ्यूज हूँ।
- एक बात बताओ, तुम किस लिए देखती हो आईना, तुम तो बहुत खूबसूरत हो।
- फूल भी मुस्कुरा देता है जब तुम मुस्कुरा देती हो।
- तुम्हारे चेहरे पर एक भावनात्मक संकेत दिखा मुझे, मैं इसे क्या समझूँ ?
- हमारी दुनिया बदल सकती है, बस तुम मेरी ओर देखकर मुस्कुरा देना
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Best Sources of Entertainment Mind Mapping: A Step by step Guide
Leave a Reply