Ford Endeavour Launch Date in India – Expected Cost, Variants, Mileage, Engine, Design, and Features

Vainavi Kesarwani Avatar
Ford Endeavour

Ford Endeavour भारत की सबसे पॉपुलर Cars में से एक की लॉंच डेट की घोषणा कर दी गई है। इस कार को लेने के लिए सभी लोग बड़े उत्सुक है। उम्मीद है कि 2024 की आने वाली इस दिसंबर में Ford अपनी Endeavour diesel कार का New Version लॉंच करेगी। इस आर्टिकल में आपको Ford Endeavour launch date in India के बारे में भी बताया जाएगा।

भारत में Ford Endeavour 50 लाख रुपये पर मिलना शुरू हो सकती। यह कार Toyota Fortuner Legender, BMW X1, Audi Q3 को कम्पटीशन देगी।

Ford Endeavour launch date in India

भारत में ये गाड़ी Ford Endeavour दिसंबर के महीने तक लंच हो जाएगी। ऐसा मानना है कि फोर्ड की ये 2024 मॉडल भारत में नवंबर से ले कर दिसंबर के महीने के बीच में ही लॉंच करी जाएगी।

Ford Endeavours the latest design and Dimensions

Endeavour की ये 2024 की कार दिखने में बिलकुल ranger pickup truck की तरह होगी। ये कार C के आकर में LED DRLs और 2 slat लगेंगे पूरी गाड़ी की ग्रिल में। Ford का लोगो गाड़ी के बिलकुल बीचो – बीच होगा। पीछे की ओर LED Taillights लगी देखेंगे आप और कुछ और नये बदलाव भी। पिछली वाली SUV की तुलना में इस वाली कार का साइज भी थोड़ा बढ़ा दिया जाएगा।

Features of Ford’s Endeavour

यह आने वाले मॉडल में डैशबोर्ड पूरा नया डिज़ाइन करा जाएगा। 12 इंच की काफ़ी सोएशियस touch screen होगी। ये touch screen वारयलेस होगी और एंड्राइड, Apple व कार प्ले द्वारा चल सकेगी। 12.4 इंच का Digital Instrument Cluster लगा हुआ है। Three spoke steering हिल्स लगे है गाड़ी में। रिमोट स्टार्ट है, चेजिंग सेट्स है, और फ्रंट सेट्स हीट और वेंटेलेट हो सकती है आसानी से। 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम है गाड़ी में।

Ford Endeavour
Ford Endeavour

अगर गाड़ी की सेफ्टी के फ़ीचर्स की बात करी जाये तो इसमें ADAS, Nine Airbags, Hands-Free Parking, ABS, Engine Immobilizer, Electronic Parking Brake, Child locks, and anchor Points बच्चों के लिए।

The Engine of Ford’s Endeavour

आज की नये फोर्ड Endeavour में इंजन के लिये भी अब बेहतरीन Options उपलब्ध है। पहला वैरिएंट 2 लीटर की डीजल टंकी वाला है। इसमें सिंगल एवं ट्विन टर्बो लगे हुए है। 2 और वैरिएंट है। एक है 3 लीटर की V6 turbo diesel की टंकी और 2.3 लीटर की टर्बो petrol वाली टंकी। वैसे ये बात तो पूरी तरह से पक्की नहीं है कि ये सारे ऑप्शन होंगे जब ये कार लॉंच कड़ी जाएगी। पहले का जो भारत का मॉडल था उसमे सिर्फ़ २ लीटर का Diesel का इंजन था और एक बड़ा 3.2 liter का इंजन बाहर की ओर था।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India

Ford Endeavour price in India

भारत में ये गाड़ी Ford Endeavour दिसंबर के महीने तक लांच हो जाएगी। इसका प्राइस 2024 में अनुमान लगाया गया है कि ये 35 से 40 लाख के बीच में होगी।

Ford Endeavour rivals in India

Ford Endeavour 2024 के बहुत से रिवाल्स है मार्केट में। ये गाड़ी काफ़ी अच्छी SUV गाड़ियों को टक्कर देगी जैसे की। Toyota की Fortuner और MG की gloster.

Ford Endeavour Advantages

● 2-लीटर टर्बो, 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल और 3-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन हो सकते हैं।
● गाड़ी में एक बड़ी स्क्रीन होगी जो खड़ी होती है और एक डिजिटल ड्राइवर की डिस्प्ले भी होगी।
● गाड़ी के सामने C-आकार के LED लाइट्स और एक ट्विन-स्लैट फ्रंट ग्रिल होगा।

Ford Endeavour Disadvantages

● आफ्टर-सेल्स सर्विस थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
● इसे इंडिया में CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) रास्ते से लाया जाएगा।
● यह पिछले मॉडल से महंगा होगा।

Ford Endeavour
भारत में Ford क्यों बंद हो गई?

जिन लोगों ने Ford को ख़रीदा वह जाना है उनके लिये बड़ी ही दुख की बात थी Ford का बग़रत से यूँ चले जाना। Ford की गाड़ियाँ बहुत अच्छी थी और इनका प्राइस भी सही था। मगर इस कंपनी की गाड़ियों का कोई Unique Selling Point नहीं था। ना ही ये बहुत अच्छे ब्रांड में गिना जाता था और ना ही प्राइस में टक्कर देता था बाक़ी Brands को। किसी को भी Average गाड़ियाँ नहीं पसंद थी जिस वजह से Ford भारत में पीछे रह गया था।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars

FAQs

Q. क्या Ford 2022 Endeavour Hybrid or Electric वैरिएंट है?

Ans. Ford की 2022 वाली ये कार एक्स्पेक्ट करे तो अब डीजल में उपलब्ध होगी।

Q. क्या Ford Endeavour भारत में वापस आने का प्रयास करेगी?

Ans. ऐसा मानना है कि फोर्ड की ये 2024 मॉडल भारत में नवंबर से लेकर दिसंबर के महीने के बीच में ही लॉंच करी जाएगी। इसका प्राइस 35 से 40 लाख के बीच में होगा।

Q. मैं अपना Ford Endeavour 2024 वैरिएंट कब बुक कर सकता हूँ?

Ans. 2024 की Ford Endeavour की बुकिंग की डेट को ले कर कोई बात अभी तक सामने नहीं आयी है। बुकिंग को लेकर जैसे ही हमें कुछ भी Ford कंपनी की तरफ से पता चलता है तो हम अपने इसी पेज पर तुरंत आपको अपडेट कर देंगे।

Q. क्या कोई नया Endeavour भारत में आने वाला है?

Ans. सभी को अब पता है कि ford ने अपनी नयी गाड़ी लॉंच करी है भारत में और ये बहुत जल्द 2024 की आख़िरी तक भारत में देखने को मिलेगी।

Q. Ford Endeavour 2024 की माइलेज कितनी है?

Ans. 2024 की इस Ford Endeavour का माइलेज क़रीब 10.6 से 14.2 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Sourav Joshi Porsche Car Price and Car Collection

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search