भूतनाथ फिल्म वाले बंकू या अमन सिद्दीकी के बारे में सब कुछ : – करियर, लाइफ स्टाइल, नई तस्वीरें, नेट वर्थ, आयु, व्यक्तिगत विवरण, फिल्मे। 

Ankit Kumar Avatar
Banku or Aman Siddiqui

यों तो फ़िल्मी दुनिया में बहुत से कलाकार आये पर उसमें से कुछ ही कलाकार हमारे दिल में एक गहरी जगह छोड़ जाते हैं और उन्हीं में से एक नाम है Aman Siddiqui. क्या आपको भी उत्सुकता होती है ये जानने की कि Aman Siddiqui Bhoothnath 2008 film अभी क्या कर रे है और कहां है।

Aman Siddiqui का छोटा आ विवरण

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Aman Siddiqui Bhoothnath Film में अपना पहला करियर एक्टिंग इंडस्ट्री में तीन साल की उम्र में Horlicks के ऐड से शुरू किया था. इतनी कम उम्र होने के बाद भी उन्होंने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था जिसके बाद से वो सबके दिलो में छा गये। उसके बाद से वो टीवी Shows और बहुत सी movies में दिखते रहते थे।

Aman Siddiqui को सुखरियों में लाने वाली उनकी फ़िल्म थी Bhoothnath. इसकी वजह से वो छोटे बच्चो में बहुत मशहूर हो गये थे और उनको बहुत लोग जानने लगे थे। Bhoothnath के Banku उर्फ़ Aman Siddiqui ने उस फ़िल्म के द्वारा बहुत नाम कमाया। 

Amitabh Bachan के साथ उनकी बहुत अच्छी केमिस्ट्री देखी गई और सबने बहुत प्रशंसा करी। इतनी छोटी उम्र होने के बाद भी उन्होंने Amitabh Bachan के साथ बखूबी से काम किया। 

Aman Siddiqui ने बड़े – बड़े कलाकारों के साथ बहुत बड़ी – बड़ी company जैसे Rin, Reliance, cello aur Maruti के लिए उन्होंने काम करा है। 

Aman Siddiqui’s words-

अभिनेता का ऐसा कहना है की वो कभी फ़िल्मो में काम नहीं करना चाहते थे जिसका कारण था उनकी पढ़ाई और उनकी उम्र। वो सिर्फ़ Ads करना ही पसंद करते थे क्यूकी वो उनका ज्यादा वक़्त नहीं लेते थे। Aman का ऐसा कहना है की उन्होंने बड़ी – बड़ी फ़िल्में जैसे Fanah aur Ta Ra Rum Pum माना कर चुके है। पर जब उनको Bhoothnath जैसी मूवी में काम करने का लेटर और स्क्रिप्ट आयी तो यह जान कर कि उनके साथ Shahrukh Khan, Amitabh Bachan aur Juhi Chawla जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला। 

इसको ना वो और उनके माता पिता भी ना ठुकरा पाये। Aman Siddiqui ने अपना एक्टिंग करियर class 8 की उम्र में छोड़ दिया। Aman Siddiqui Instagram Account amansiid के नाम से है। 

Aman Siddiqui Hobbies

अमन अभी छोटी उम्र में है और बाक़ी सभी बच्चो की तरह उन्हें भी कलाकारियाँ करने का और अन्य चीज़ों में भाग लेने का शौक़ है। उनकी Instagram की तस्वीरे देख कर ये साफ़ मालूम होता है की Aman Siddiqui को Doodling और Drawing का बहुत शौक़ है और वो उसको अपने fans से share करना भी पसंद करते है। वो एक – एक गायक कार भी है और वो अपना ये talent भी अपनी instagram फ़ैमिली के साथ शेयर करते रहते है। 

Aman Siddiqui के बारे में अन्य जानकारियाँ

Aman Siddiqui का जन्म साल २००० मुंबई में हुआ था। Aman Siddiqui Age अब पूरे 23 साल की है। उन्होंने अपना कॉलेज St. Xavier से करा है। उन्होंने अपना जीवन बहुत ही कुशन से बिना किसी guilt के जिया है। वह अपने और अपने माता पिता के सारे फ़ैसलों से कुश लगाते है और जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है। सबको उम्मीद है की Aman दोबारा Bollywood में अपनी एक्टिंग से तहलका मचायेंगे और उनके सारे fans उनको मूवीज़ में काम करता देखने के लिए बहुत उत्सुक है। 

Aman इंडिया के ही नागरिक है और पूरे 5 फीट और 6  इंच के है। Aman Siddiqui को कुछ दिन पहले ही Instagram पर देखा गया था। उनकी एक पोस्ट ने पूरे इंस्टाग्राम में और उनके सभी Fans के बीच तहलका मचा दिया था। गोलू मोलूँ से Banku को अब ऐसे देख कर सब हैरान हो गये थे और लोगो ने बहुत प्रशंशा भी करी। Aman इस बीच सिर्फ़ पढ़ाई कर रहे है | Aman Siddiqui Net Worth लगभग कुल संपत्ति $700,000 है। पर एक्टर बहुत ही कुशल जीवन जी रहे है और अपनी ज़िंदगी से बेहद ख़ुश है। 

Aman Siddiqui की इस पोस्ट पर उनके fans ने बहुत प्यार दिखाया और उनकी इस post को लाइक और comments से भर दिया। एक्टर बड़े ही खुश दिख रहे है और photos देख कर पता चलता है कि एक्टर कि सारी photos candid है जिसमे एक्टर अपनी natural स्माइल वह expression दिखाते हुए दिख रहे है। क्या आपको यक़ीन हुआ देख कर की यह वही प्यारे से गोलू से Bhoothnath वाले Banku है। 

यह लेख भी पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search