Life of Fukra Insaan:  कैसे 27 साल की उम्र में करोड़पति बन गए अभिषेक मल्हान, फिल्मी सितारों की तरह है नेटवर्थ।

Akash Kumar Tripathi Avatar
fukra insaan urf abhishek malhan

Who is Fukra Insaan (Abhishek Malhan) : बिग बॉस तो आप सभी देखते होंगे। नहीं भी देखते होंगे तो भी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को जानते होंगे। क्योंकि यूट्यूब पर वो लाजवाब कंटेंट बनाते हैं। बहुत कम उम्र में वो बिग बॉस जैसे प्लेटफार्म का हिस्सा बन चुके हैं। उनका Behavior लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो 25 की उम्र में बिग बॉस का हिस्सा बन गए हैं।

आज के इस आर्टिकल में अभिषेक की उम्र, उनकी Net Worth अब तक की GF, Income, Education, Family, उनकी जाति, सभी चीजों पर बात करेंगे। इसके अलावा Abhishek Malhan कौन – कौन से Source (Social Media & Youtube Income ) से income कर रहा है और कितना income कर रहा है इन सभी विषयों पर भी बात करेंगे।

क्या ख़ासियत है Abhishek Malhan में ?

लोगों का प्यार Abhishek Malhan को इसलिए ज्यादा मिल रहा है क्योंकि वो अच्छे और सच्चे इंसान की इमेज बनाने में कामयाब हो रहे हैं। वो अपने दोस्तों के लिए स्टैंड लेते हैं। गलत बात को बर्दास्त नहीं करते उसका विरोध करते हैं। सही बात को खूब फेवर करते हैं। यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक मल्हान बहुत ही कम उम्र में करोड़पति बन गए। इसके अलावा आलीशान गाड़ियों की भी लम्बी कतार तैयार कर ली है।

fukra insaan urf abhishek malhan
fukra insaan urf abhishek malhan

कितनी कमाई करते हैं Abhishek Malhan ?

Fukra Insaan यानी Abhishek Malhan की कमाई की बात करें तो वो महीने का करीब -करीब 30 से 50 लाख रुपये कमाते है। पर ये कमाई उनकी फिक्स नहीं है। क्योंकि इसके अलावा, ब्रैंड प्रमोशन और विज्ञापनों से भी वो अच्छा पैसा बना लेते हैं। ब्रैंड प्रमोशन और विज्ञापनों के लिए वो कितना चार्ज करते हैं इसका बिल्कुल परफेक्ट डाटा तो नहीं है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ब्रैंड प्रमोशन और विज्ञापनों के लिए 3 -5 लाख चार्ज करते हैं।

Abhishek Malhan Net Worth कितनी है ?

अभिषेक मल्हान ने बहुत जल्द बहुत बड़ा नेटवर्थ तैयार कर लिया है। उनके कुल नेटवर्थ की बात करे तो बिल्कुल साफ आकड़ा सामने नहीं आता। कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि उनके पास लगभग 2-3 करोड़ का नेटवर्थ है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 7 से 10 करोड़ का नेट वर्थ है। 7 -10 हो या 2 -3 सिर्फ 25 के उम्र में इतना बड़ा नेटवर्थ तैयार करना अपने आप में बड़ी बात है। क्योकि ज्यादातर बच्चे इस उम्र में अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पाते।

सोशल मीडिया पर अभिषेक के साथ कैसे PROMOTION या COLLAB करें ?

इंस्टाग्राम पर अभिषेक के पास 10.1 M Followers हैं, ये बहुत बड़ी संख्या होती हैं। इतने Followers बड़े -बड़े स्टार के पास भी नहीं है। इंस्टाग्राम से भी ज्यादा उनके चाहने वाले उन्हें Youtube पर फॉलो करते हैं। Youtube पर उनके 11.2M Subscribers हैं। यूट्यूब पर वो Fukra Insaan के नाम से अपना Channel चलते हैं। अगर यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर आप उनके साथ PROMOTION या COLLAB करना कहते हैं तो उन्हें abhishekmalhan111@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए: Peyush Bansal Net Worth

Social Media से कितना कमाते हैं अभिषेक मल्हान ?

उनके वीडियो को जिस तफ्तार से हिट्स मिलते हैं उसकी हर कोई तारीफ़ करता है। चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम हर जगह उनका जलवा है। Millions में व्यूज तो जैसे चुटकियों में आ जाए। उनके व्यूज और सोशल मीडिया रीच को देखकर अंदाजा लगाया जाता है वो सोशल मीडिया से हर महीने आसानी से 20 से 25 लाख रु. कमा लेते होंगे।

किस गाड़ी से चलते हैं अभिषेक?

अभिषेक के पास कितनी गाड़िया हैं इसकी सटीक जानकारी तो अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही करीब 80 लाख की जैगुआर एफ पेस एसयूवी खरीदी है। जैगुआर के अलावा उनके पास कुछ छोटी गाड़िया भी हैं लेकिन अक्सर उन्हें जैगुआर के साथ ही देखा जाता है। जैगुआर बहुत ही शानदार गाड़ी है, इस गाड़ी से कई बड़े स्टार चलते हैं।

ये भी पढ़िए: Krishna Arora Monthly Income, Biography and Success Story

अभिषेक की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?

अभिषेक की गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तरह -तरह की ख़बरें चलती रहती हैं। उनकी साथी कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ उन्हें जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन अभी तक वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं। फिलहाल अभिषेक मल्हान की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, वो अभी सिंगल हैं।

5 Faqs

Q. Abhishek Malhan की Education कितनी है ?

Ans. अभिषेक ने अच्छी पढाई की है। उन्होंने Lancer Convent School ( Delhi ) से पढाई की। फिर Bachelor’s Degree उन्होंने Commerce from Delhi College of Arts and Commerce से हासिल की।

Q. Abhishek Malhan की Family में कौन -कौन हैं ?

Ans. अभिषेक के घर में उनके पिता विनय मल्हान हैं जो एक व्यवसायी हैं। इसके अलावा उनकी माता का नाम डिंपल मल्हान है जो एक यूट्यूबर हैं। अभिषेक का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम निश्चय मल्हान हैं। उनकी बहन का नाम प्रेरणा मल्हान है।

ये भी पढ़िए: Manik Aggarwal income, Biography and Success Story

Q. Abhishek Malhan की Cast क्या है ?

Ans. अभिषेक एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका परिवार कायस्थ है।

Q. Abhishek Malhan की Age कितनी है ?

Ans. अभिषेक 24 May 1997 को पैदा हुए थे। उनके DOB के हिसाब से वो 27 साल के हो चुके हैं।

Q. Abhishek malhan का घर कहाँ है ?

Ans. Abhishek दिल्ली के रहने वाले हैं। Pitam Pura में उनका आवास है।

ये भी पढ़िए: Ishant Sharma Net Worth

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search