Maruti Suzuki Dzire भारत की बहुत ही मशहूर गाड़ियों मे से एक है। इस गाड़ी का चलन आज से नहीं बहुत पहले से चला आ रहा है। अगर आप भी Maruti Suzuki Dzire Price in India जानना चाहते है तो यहाँ पर आप Price के साथ – साथ उसके Multiple Variants के बारे में जान सकते है। Maruti Suzuki Dzire के वैसे तो 9 Variants आते है। इस लिस्ट में सारे Variants और उनके price के बारे में भी बतायेंगे।
Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India
● Base model Swift Dzire LXi- 6.57 lakh
● Swift Dzire VXI- 7.49 lakh
● Swift Dzire CNG VXI base model- 8.44 lakh
● Swift Dzire Zxi- 8.17 lakh
● Swift Dzire ZXI AT- 8.67 lakh
● Top Petrol Swift Dzire ZXI plus- 9.39 lakh
● Top CNG Swift Dzire ZXI CNG- 9.12 lakh
● Dzire VXI CNG- 8.45 lakh
● Dzire ZXI + 1.2 liter, 5 mt- 8.88 lakh
ऊपर लिस्ट देख कर ये तो समझ आ गया की Maruti Suzuki Dzire के कई Variants है पर सबके प्राइस और फ़ीचर्स बहुत अलग है। एक बहेतरीन कार अपनी ज़रूरत और अपने Budget के हिसाब से ही लोगो को पसंद करनी चाइए। आइये इस गाड़ियों के फ़ीचर्स जानना भी बहुत ज़रूरी है। नीचे आप हर वैरिएंट के Features के बारे में जानेंगे जिससे आप अपने और अपने परिवार के लिए सही फ़ैसला ले पाये।
Maruti Suzuki Dzire Features
Maruti Suzuki Lxi
Maruti Suzuki Lxi अगर base model की बात करे तो ये गाड़ी 6.57 lakh की है जो आपके Budget में सबसे Fit भी है। इस गाड़ी के Features की बात की जाये तो इसमें 1197 cc का engine है। 88.5 bh Power है। ये manual गाड़ी है और इसका mileage क़रीब 22.42 km/pl है। ये गाड़ी 7 अलग – अलग रंगों में आती है। ये 5 seater गाड़ी है जिसमे alloy wheels है और बहुत से बेसिक फ़ीचर्स भी है। Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black.
Maruti Suzuki VXI
Maruti Suzuki VXI जो की India में 7.49 lakh की कीमत रखती है। ये एक Petrol गाड़ी है। इस गाड़ी के Features की बात की जाये तो इसमें 1197 cc का Engine है। 88.5 bh Power है। ये manual गाड़ी है और इसका Mileage क़रीब 22.42 km/pl है। इसमें पेट्रोल 378 liter तक के boot स्पेस रखता है। यह गाड़ी अपने बादिक फ़ीचर्स के साथ ही 7 अलग – अलग रंगो में आती है। Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black.
Maruti Suzuki Swift Dzire Zxi
Swift Dzire Zxi एक बहुत ही बहेतरीन car है जो आपको आपके बजट में ही बहुत से Maruti Suzuki Swift Dzire Features उपलब्ध कराती है। यह car 8.17 लाख़ की है। इसका Certified Mileage 22.41 km/pl है जो की काफ़ी अच्छा है। इसका पॉवर इंजन 1197 cc का है और पॉवर 88.5 bph है। यह manual transmission वाली गाड़ी है और पेट्रोल इंजन की सुविधाएं देती है। इस गाड़ी के 7 रंग आते है जो की Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black available है।
Maruti Dzire VXI CNG
Dzire VXI CNG एक बहुत ही प्रीमियम गाड़ी है और ये CNG गाड़ियों में सबसे बेहतरीन गाड़ी है। यह car 8.44 लाख़ की है। इसमें बहुत से फ़ीचर्स है और इसका सबसे best feature है इसका mileage जो की 31.12 km/kg है। इसका पॉवर इंजन 1197 cc है। इसकी 6000 rpm पॉवर है और इसके बहुत से colours है Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black. यह गाड़ी शहर के आने – जाने के लिए बहुत ही अच्छी और बजट के अंदर की गाड़ी है।
Swift Dzire ZXI AT
Swift Dzire ZXI AT कम दमों में शुरू होने वाली और 10 lakh के बजट के अंदर आने वाली कार है। यह 8.67 lakh की है और इसका माइलेज ही इसको अनोखा बनाती है जो की 22.61 km/pl का है। क़रीब 23 kmpl। यह एक Automatic कार है और इसका पॉवर इंजन 1197 cc है। इसके खूबसूरत रंग जैसे Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black showroom में उपलब्ध है।
Swift Dzire ZXI Plus
Dzire Plus ZXI car Suzuki के बेस्ट मॉडल में से एक है। इसका बहेतरीन Engine पूरे 1197 cc का है। यह car 8.89 लाख़ की है। यह एक पेट्रोल गाड़ी है जो 22.41 km/pl का mileage देती है। इसके भी 7 रंग Available है जैसे Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black. यह खूबसूरत रंग आपको चुनने को मिलते है इस model के साथ। यह एक Automatic कार है और इसमें बहुत सारे बेसिक फ़ीचर्स उपलब्ध है और भी बहुत से परिवर्तन इस models में आये है जो आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
Swift Dzire Zxi CNG
Swift Dzire Zxi CNG 9.12 lakh की है। दाम के बढ़ने से इसके Features भी बढ़ गये है और यह बहेतरीन माइलेज 31.12 km/kg का देती है। ये आपके परिवार के लिए बेस्ट कार है जिससे आप आसानी से घूम से सकते है। इसका पॉवर इंजन 1197 cc है। इसकी 6000 rpm पॉवर है और इसके बहुत से colours है। इसका पॉवर 76.43 bhp का है और इसके कलर्स उपलब्ध है- Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black.
Swift Dzire ZXI Plus At
Swift Dzire ZXI Plus At सबसे टॉप मॉडल वह सबसे महँगी गाड़ी भी है पर यह उसी के साथ आपको luxurious feel के साथ ही comfort वाला बहेतरीन features भी देता है। यह गाड़ी 9.39 lakh की है। ये fully automatic कार है। इसका certified mileage 22.41 km/pl जो की काफ़ी अच्छा है। इसका पॉवर इंजन 1197 cc का है और पॉवर 88.5 bph है। इसके colors जैसे Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black शोरूम में available है इसी दाम में।
Swift Dzire VXI AT
Swift Dzire VXI AT गाड़ी की मॉडल शानदार डिज़ाइन के साथ बनाया गया है। इसकी शोरूम प्राइस 7.99 लाख से शुरू है। इस कार को कई colors में डिज़ाइन किया गया है जैसे Arctic White, Magma Grey, Oxford Blue, Sherwood Brown, Phoenix Red, Splendid Silver and Bluish Black शोरूम में available है। ये fully Automatic कार के साथ ११९७ cc पॉवर इंजन का बनाया गया है। इसकी Mileage 22.61 kmpl है। इसमें 88.50 bhp की पावर दिया गया है।
Maruti Suzuki Dzire launch Date in India
2024 में Maruti Dzire शोरूम में जून की आख़िरी तक launch हो जाएगी और इसके expected प्राइस है 6.70 lakh। इसका base model इसी प्राइस से लगभग शुरू होगा और यह new generation कार fully automatic रहेगी और आपकी सुविधा के हिसाब से इसमें बदलाव भी लाए जा सकते है।
Maruti Suzuki Dzire Specification
Maruti Suzuki Dzire बहुत से मामलों में काफ़ी अलग है और काफ़ी better भी। Maruti एक जाना माना ब्रांड है और उसकी Swift Dzire बहुत समय से लोगों के दिलों में राज कर रही है। उसका sedan look उसको काफ़ी luxurious बनाता है और कम दाम में rich feel भी देता है। इसके key features जो इसकी हर car में उपलब्ध है जैसे power steering, power windows front, anti lock braking system, air conditioner, driver airbag, passenger airbag, automatic climate control, fog lights, alloy wheels. यह एक 5 seater 4 cylinder car है। इसकी length 3995 mm है और width 1735 mm और पूरा बेस 2780 है।
Leave a Reply