सौरव जोशी आज के यूट्यूब के सेंसेशनल आर्टिस्ट बन चुके है। उनको हर किसी ने यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर तो देखा ही होगा। सौरव जोशी अपने काम के साथ – साथ अपने कार कलेक्शन के लिए भी बहुत फेमस हो गये है। इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे Sourav Joshi Porsche car price. सौरव जोशी ने Videos की मदद से अच्छा ख़ासा पैसा कमा लिया है। और उसी पैसे से वो महँगी लक्ज़्यूरियस कार ख़रीदते रहते है।
काफ़ी लोग सौरव जोशी के कार कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है। इस आर्टिकल में आपको सौरव के Porsche कार कलेक्शन के साथ उन Cars के फ़ीचर्स एवं Price के बारे में भी जानकारी देंगे।
सौरव जोशी का एक छोटा सा विवरण
जिनको सौरव जोशी के बारे में अच्छे से नहीं पता है तो बता दे की वो एक बहुत ही पॉपुलर यूट्यूब व्लॉगर है भारत के। सौरव जोशी अपने Fans के बीच में काफ़ी फेमस है। सौरव जोशी 8 September साल 2000 में उत्तराखण्ड में पैदा हुए थे।
उन्होंने पहले अपना Arts का चैनल शुरू करा था। लॉकडाउन के वक़्त उन्होंने अपना New यूट्यूब चैनल शुरू करा। इस यूट्यूब चैनल में वो व्लोगिंग करते है और अपने पूरे दिन के बारे में बताते है। लोगों को उनका कंटेंट मज़ेदार एवं Engaging लगता था जिससे वो बहुत फेमस हो गये।
बहुत ही छोटी उम्र में सौरव के 24 मिलियन के ऊपर सब्सक्राइबर्स है।
Sourav Joshi car collection 2024
Sourav Joshi का कार collection उनकी Success को बख़ूबी दिखाता है। Sourav Joshi ने अपने YouTube Channel से बहुत सी लक्ज़्यूरियस और अच्छी कारें ख़रीदी है। कुछ Cars के नाम है – Toyota Innova Crysta, Mahindra Thar, Toyota Fortuner Legender, Maruti Suzuki Baleno और Porsche 718 Boxster.
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars
सौरव ने पहली लक्ज़री कार toyota fortuner legender ली थी। यह कार क़रीब 43 से 47 लाख के बीच में आती है। ये सभी गाड़ियाँ उनके लिए बहुत अहमियत रखती है और उन्होंने सारी गाड़ियाँ अपने उपयोग को काफ़ी ध्यान में रखते हुए ख़रीदी है।
Saurav Joshi Porsche car model name and price
सौरव जोशी वैसे तो बहुत सी महँगी कारों को ख़रीद चुके है पर उनके पास जो Porsche मॉडल है वो Porsche 718 Boxster है। भारत में Porsche 718 Boxster कार की प्राइस 1.52 करोड़ है। इसका ऑन रोड Price स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
Sourav joshi Porsche car features and specifications
Porsche 718 Boxster कई अलग रंगो में भी उपलब्ध है। अधिकतम आराम के लिए अनुकूली डैम्पर दैनिक ड्राइविंग में मदद करते हैं। इसके साथ ही, विभिन्न भंडारण समाधानों, पर्याप्त लेगरूम और दो सामान Compartments के कारण भरपूर स्थान उपलब्ध है।
अगर Porsche के इंजन की बात करि जाये तो इसमें 1988 cc, 4 Cylinders Flat, 4 Valves/Cylinder, DOHC का बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी का इंजन है। इस गाड़ी की पॉवर 295 bhp @ 6500 rpm तक जा सकती है। और ये स्पीड 4.9 सेकंड्स में पकड़ सकती है। इसका ट्रांसमिशन बहुत ही बेहतरीन है Automatic (DCT) – 7 Gears, Manual Override & Paddle Shift, Sport Mode।
इस गाड़ी की लेंथ क़रीब 4379 mm उसकी विड्थ क़रीब 1801 mm है और height 1281 mm है इसका व्हीलबेस 2475 mm है और Car का वजन 1365 mm है। इस गाड़ी में २ दरवाज़े है और केवल 2 लोग ही बैठ सकते है एक Car में। इसकी फ्यूल कैपेसिटी क़रीब 54 लिटर्स है। ये एक बेहतरीन स्प्रॉट्स कार है और इसमें बैठने वाला अलग से ही दिखता है।
Sourav Joshi car collection with price
Sourav Joshi की Toyota fortuner Legender उनकी पहली लक्ज़री कार है जो उन्होंने अपने करियर के स्टार्टिंग में ख़रीदी थी। इस कार का प्राइस क़रीब 43 से 47 लाख के बीच का है। ये एक लक्ज़री Suv का बहुत अच्छा ऑप्शन है।
सौरव के पास महिंद्रा Thar भी है और वो 10 से 16 लाख के प्राइस रेंज की कार है। इसके Prices लोकेशन और शोरूम के हिसाब से बदलते रहते है। पर यह कार ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर के लिए एक परफ़ेक्ट कार है। ये एक 4 सीटर Suv कार है।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : TATA Electric Scooter Features और Price
Sourav Joshi के पास Toyota Innova भी है और इसकी Price क़रीब 20 लाख से लेकर 30 लाख के बीच में मार्केट में आता है। यह एक बहुत ही स्पेसियस कार है और इसका प्रीमियम डिज़ाइन एवं एडवांस सेफ्टी फीचर इसकी मॉडर्न टेक्नोलॉजी को बखूबी दर्शाता है। ये कार Friends Group और फ़ैमिली दोनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Sourav के पास Maruti Suzuki Baleno भी है जो सिटी के लिए परफ़ेक्ट है। ये काफ़ी पॉपुलर कार है भारत में अपने हाई माइलेज की वजह से। ये कार क़रीब 6 से 10 लाख के बीच में उपलब्ध है। ये कार मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक दोनों विकल्प में उपलब्ध है। ये एक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल 5 सीटर कार है।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India
Leave a Reply