TATA Electric Scooter हुआ भारत में लॉन्च,जानिए Features और Price

Akash Kumar Tripathi Avatar
Tata Electric Scooter

TATA Electric Scooter: TATA का कोई भी Brand हो उसपर भरोसा तो होता ही है। या यूं कहें कि सबसे ज्यादा भरोसा TATA पर ही होता है। कम दाम (Tata electric scooter price in India) में अच्छा विकल्प TATA ही दे सकता है। 

TATA की कार हो, स्कूटी हो या TATA का नमक सब कुछ भरोसे के लायक है। शायद इसीलिए लोग लंबे समय से Tata Electric Scooter का इंतजार कर रहे हैं। तरह- तरह की ख़बरें भी सामने आ रही हैं। वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर से बाजार भरा पड़ा है। लेकिन Tata के Scooter का इंतजार सभी कर रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में Tata Electric Scooter के Price की, Launch Date की और Features के साथ -साथ Technical aspect पर भी बात करेंगे। 

Tata Electric Scooter का बजट रेंज काफी संतुलित है। बहुत ही कम बजट में ये Scooter सिर्फ एक चार्ज में लगभग 250 किलोमीटर की रेंज तक भाग सकता है। शानदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ – साथ इस Scooter में कई ऐसी चीजें हैं जो Indian market में तहलका मचा देगी। 

ये हैं ख़ास Feature’s

Tata Electric Scooter Feature’s की बात करें तो सबसे पहली चीज है Scooter की क़ीमत। क्योंकि बहुत ही किफायती कीमत के साथ कंपनी ने कई एडवांस फीचर दिए हैं। Example के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कंफर्टेबल सीट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, बूट अंडर स्पेस स्कूटर के अंदर मौजूद है। इसके साथ-साथ TATA ट्यूबलेस टायर्स फीचर्स के साथ बहूत ही स्ट्रांग बैटरी भी दे रहा है। 

दमदार है Tata Electric Scooter की Battery

Tata Electric Scooter Battery और बजट के मामले में बहुत आगे है। आपको बता दे कि इस Scooter की बैट्री बहुत पॉवरफुल है। एक बार चार्ज होने पर 200 – 250 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। इतना ही नहीं ये बैट्री फुल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लेती है। और दमदार मोटर की वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस भी तारीफ़ के क़ाबिल है। 

किस बजट में मिलेगी Tata Electric Scooter?

अब बात करते हैं Scooter के सबसे खास चीज की, जो है इसका बजट। Tata electric scooter price को सुनने के बाद सभी को हैरानी में डाल रहा है। इस दमदार स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र 78,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एडवांस फीचर्स पावरफुल मोटर और दमदार बैट्री पैक होने के बाद भी Tata Electric Scooter को Indian market में सिर्फ 78,000 में लॉन्च किया जा सकता है। 

इस बजट को देखकर भारतीय बाजार काफी उत्साहित है। कुछ लोगों का कहना है कि इतना सस्ता और अच्छा सामान सिर्फ टाटा ही दे सकता है। आपको बता दें कि स्कूटर की क़ीमत मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी जा रही है। TATA की तरफ से officially क़ीमत की जानकारी नहीं बताई गई है। 

जानिए Launch Date

बहुत ही किफायती क़ीमत पर उपलब्ध इस स्कूटर का सभी इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस स्कूटर के लांच हो जाने के बाद डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों में बहुत कमी आएगी। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बाजार में Electric Scooter की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी। 

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars

Tata Electric scooter launch date को लेकर suspension बना हुआ है। कुछ समय पहले बाजार में अफवाह उड़ी थी कि दिसंबर 2024 में टाटा अपना स्कूटर लांच कर देगा। लेकिन यह गलत अफवाह थी। कुछ मीडिया कंपनियों ने टाटा के नए स्कूटर के फीचर्स के बारे में भी अफवाह उड़ाया था। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने सभी अफवाहों पर स्पष्टीकरण दे दिया है। उम्मीद है कि 2025 के पहले महीने में TATA अपने Much Awaited Scooter को Launch कर देगा। 

कितनी होगी रफ़्तार 

भारत की जानी मानी कंपनी TATA कोई भी काम बहुत ही मजबूती से करती है। इस स्कूटर को इस हिसाब से बनाया गया है कि डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों को टक्कर दिया जा सके। कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले दिनों में डीजल और पेट्रोल की गाड़ियां स्वतः ही कम हो जाएंगी।

पर इन कार्यों को रिप्लेस सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही कर सकती हैं। दरअसल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सामने एक सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि यह गाड़ियां डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों के मुकाबले कम रफ्तार के साथ चलती हैं। जो गाड़ी डीजल और पेट्रोल की गाड़ी के रफ्तार को मात देती है वो अमूमन महंगी होती हैं। 

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India

अगर कोई कम बजट की गाड़ी सस्ते दाम में मिल जाए तो आसानी से डीजल और पेट्रोल की गाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है। इस Electric Scooter की प्लानिंग है कि वो कम दाम में रफ्तार वाली गाड़ी Indian Market को दे। 

उम्मीद है कि TATA Electric Scooter अच्छे रफ्तार के साथ मार्केट में आएगी। 60 to 90 km/h की अच्छी स्पीड Scooter में होगी। इसलिए माना जा रहा है कि डीजल और पेट्रोल को कुछ हद तक टक्कर दिया जा सकता है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : sabse sasta 5G phone kaun sa hai

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search