हम सब अच्छी तरह से इस बात से वाक़िफ़ है की यूट्यूब अब सिर्फ़ Name, Fame नहीं आपको इनकम का एक अच्छा ज़रिया भी देता है। ऐसे ही एक यूट्यूब से इनकम करने वाले व्यक्ति का नाम सौरव जोशी है। अगर आप भी सौरव जोशी की नेट वर्थ जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है। इस व्लॉग में हम Sourav joshi Net Worth Income के बारे में चर्चा करेंगे।
Saurav Joshi- a famous YouTuber
कोई बात करने से पहले सबसे ज्यादा जानना ज़रूरी ये है की कौन है ? ये सौरव जोशी ( Who is Saurav Joshi?) और आख़िर वो इतना मशहूर कैसे हुआ ? सौरव उत्तराखण्ड के रहने वाले एक भारतीय यूट्यूबर है और उन्होंने अपना पहला चैनल यूट्यूब पर 2015 में शुरू करा था।
2019 में सौरव ने एक नया चैनल शुरू किया। जिसमे उन्होंने Vlogging चालू करी। उन्होंने अपने इस चैनल का नाम saurav joshi vlogs रखा। ये चैनल शुरू कर के सौरव ने एक बहुत अच्छा फ़ैसला लिया और उसके बाद वो उससे काफ़ी फेमस हो गये। सौरव जोशी के 3 यूट्यूब चैनल्स है और वो हर हफ़्ते नयी Vlog वीडियो उसमे डालते है।
Saurav Joshi’s net worth income in years 2022, 2023, and 2024
सौरव जोशी की नेट वर्थ दिन पर दिन बढ़ी रही है और साल 2022 में उनकी नेट वर्थ क़रीब 10 करोड़ थी। जिसके बाद उन्होंने और मेहनत कर के बहुत तरक़्क़ी अपने जीवन में हासिल करी।
अगर 2024 की बात करि जाये तो सौरव जोशी ने अपनी सही नेट वर्थ पब्लिक में डिस्क्लोज नहीं करी है। विभिन्न रिपोर्ट्स में अलग-अलग के अनुसार, यूट्यूब वीडियो के व्यूज, Affiliate Income, एवं ब्रांड प्रमोशन आदि सभी का आंकड़ा करते हुए यह अनुमान लगाया जाता है की उनकी नेट वर्थ इस समय क़रीब $55.01 मिलियन के आस – पास है जो भारतीय रुपये में करीब 456.58 crore INR है।
Saurav Joshi Youtube Income
Saurav joshi भी बाक़ी यूट्यूबर्स की तरह affiliate marketing, paid partnership, google adsense और sponsorship कर के पैसा कमाते है। सौरव जोशी अपने चैनल से “saurav joshi Vlogs” से कम से कम हर महीने यूट्यूब से 30 से 40 लाख रुपए हर महीने कमाते है। जिसका मतलब है कि वो हर साल क़रीब 3 से 4 करोड़ की कमाई करते है। उनकी अभी नेट वर्थ साल २०२४ में क़रीब 5 अरब के आस – पास है।
सौरव जोशी की हर वीडियो में अच्छे ख़ासे views एवं likes रहते है। इनकी हर वीडियो पर क़रीब करोड़ों में व्यूज़ रहते है। उनकी २ यूट्यूब वीडियोस ऐसी है जिसकी वजह से उनके करियर में बहुत बढ़ौतरी देखी गई है।
सौरव जोशी के दूसरे चैनल का नाम “saurav joshi shorts” है। इस चैनल में उनके 800 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल में इनकी वीडियोस पर व्यूज़ हर महीने क़रीब 15 करोड़ के ऊपर हो जाते है। अनुमान लगाया जाता है की इस चैनल से भी सौरव जोशी सालाना 1 करोड़ से 5 करोड़ के बीच कमाते है।
यह लेख भी पढ़े : Attitude Instagram captions for Boy’s in Hindi for 2024
यूट्यूब पर कुल ३ अकाउंट है सौरव जोशी। उस अकाउंट में वो आर्ट्स से रिलेटेड चीज़ डालते है। और इसका नाम “Saurav Joshi Arts” इस अकाउंट में उनके क़रीब 4.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। Saurav Joshi Arts Youtube income उनकी सालाना क़रीब 40 से 50 लाख रुपये के आस – पास है।
Sourav joshi Instagram Sponsorships
सौरव जोशी केवल यूट्यूब पर नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी फेमस है। सौरव जोशी के क़रीब 60 लाख फ़ॉलोवर्स है। उनकी हर instagram वीडियो पर क़रीब 400 हज़ार लाइक्स रहते है। उनके अकाउंट से उनकी इनकम का अंदाज़ा लगाये तो वो क़रीब 3 से 4 लाख रुपए हर sponsored पोस्ट से कमाते है। उनका पूरा अकाउंट उनकी सेल्फ़ीज़ और अलग तरह की उनकी फ़ोटोज़ से घिरा हुआ है।
यह लेख भी पढ़े : All information about youtube mridul New Lamborghini Huracan
सौरव जोशी का दूसरा अकाउंट जो art और sketches से पूरा भरा हुआ है उसमे भी लगभग 350 हज़ार फ़ॉलोवर्स है। और वो अकाउंट भी सौरव का उनको 1 से 1.5 लाख रुपए कमा कर देता है।
5 Important faqs of Saurav Joshi
Q. “Saurav Joshi vlogs” आख़िर है कौन ?
Ans. सौरव जोशी व्लॉग के मालिक Saurav Joshi है जो भारत के उत्तराखण्ड में रहने वाले है।
Q. सौरव जोशी का वर्तमान समय में नेट वर्थ क्या है ?
Ans. सौरव जोशी की लास्ट नेट वर्थ का अनुमान २०२३ में लगाया गया था जिस समय इनकी नेट वर्थ क़रीब 3.5 अरब थी।
Q. सौरव जोशी की इनकम कितनी है इस समय?
Ans. उनके नेट वर्थ से ये अंदाज़ा लगता है कि सौरव जोशी हर महीने क़रीब 75 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये कमाते है सिर्फ़ उनके यूट्यूब चैनल्स से। उनके दूसरे सोर्सेज़ भी है इनकम के, पर उससे वह कितना कमाते है उसका अंदाज़ा किसी को नहीं है।
Q. सौरव जोशी की उम्र क्या है?
Ans. सौरव जोशी 8 September 2000 में पैदा हुए थे जिसके हिसाब से उनकी उम्र 24 साल है।
Q. सौरव जोशी मुख्य रूप से किस प्रकार के व्लॉग्स बनाते हैं?
Ans. सौरव जोशी अपनी ट्रैवल व् एडवेंचर वीडियोस अलग – अलग जगह की लोगों को दिखाते है और आप भी कैसे वहाँ जा कर मज़े कर सकते है।
यह लेख भी पढ़े : कौन है अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi), जिसने छोटी सी उम्र में बना ली करोडो़ं की संपत्ति ?
Leave a Reply