नई Technology दिन पर दिन कुछ नया लाते रहता है जिससे हमारा जीवन और आसान हो जाता है। मोबाइल इंडस्ट्री में हर रोज़ कुछ नया आता है और हम सबको हैरान करती है। बेहतर कैमरा वाला मोबाइल और साथ में फोल्ड स्क्रीन बहुत कुछ हमारी लिस्ट में ऐड हो चुका है। पर एक तकनीक जो अभी भी आना रह गई थी वो है उड़ने वाला फोन।
ऐसा शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं था पर Vivo Flying Drone Camera Phone ने सबको हैरान कर दिया है। इस आर्टिकल द्वारा आप Vivo के सारे फ़ीचर्स जानेंगे और सबसे ज़रूरी Vivo drone camera phone price in India.
Vivo Flying camera phone in India
Vivo Drone Camera Phone in India बहुत ही फ़िल्मी सी बात लगती है पर ये बुलंदी Vivo हासिल कर चुका है। विवो का फ्लाइंग कैमरा फोन एक छोटे से quadcopter से अटैच है। ज़रूरत पड़ने पर quadcopter को आप बहुत ही आसानी से निकाल सकते है और फिर वो उड़ कर सारी फोटो और वीडियो लेगा।
Vivo का यह फोन 5GB की स्टोरेज रखता है और 200MP का कैमरा देखने को मिलेगा। और भी कई कंपनी ने उड़ने वाला कैमरा या उड़ने वाला फोन लाने की कोशिश करी थी। पर Vivo जितना अच्छा परफ़ॉर्मेस वो नहीं दे पाये। Vivo ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी की दुनिया को बेहतर बना दिया है।
Vivo drone camera phone in India
Vivo का ड्रोन कैमरा फोन का आईडिया देख सुन कर सभी हैरान है। पर अभी तक Vivo ने अपना ये प्रोडक्ट लॉंच नहीं करा है। ऐसा मानना है कि Vivo की टीम अभी इस फोन को और बेहतर बनाने में लगे है और जल्द ही इसको हम सबके बीच लायेंगे।
Vivo Flying Drone Camera 5G launch Date In India
लॉंच डेट की निर्धारित घोषणा अभी तक नहीं करी गई है। ऐसा मानना है कि यह फोन 2024 के आख़िरी तक मार्केट में ख़रीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Sabse sasta 5G Mobile kaun sa hai
Vivo Flying Drone Camera phone Price In India
जैसा कि आपको पता है कि अभी तक Vivo का यह फोन लॉंच नहीं हुआ है। इस लिये इसकी क़ीमत निर्धारित नहीं की गई है। मगर ऐसा मानना है कि भारतीय बाज़ार में यह फोन क़रीब ₹ 88350 तक हो सकता है।
Vivo Drone Camera Phone Full Specifications
कुछ ऐसे फीचर जो आपको जानने चाहिए :
पहली ज़रूरी बात तो ये है कि ये एक एनड्रॉयड V16 phone है। इसका डिस्प्ले आपका फिंगर प्रिंट से खुलता है और इसकी water drop notch display आपको स्मूथ उपयोगी देती है। इसमें corning gorilla glass 5 यूज़ किया गया है |
इस Phone का 6.5 inch का सुपर अमोल्ड स्क्रीन है। और इसमें स्क्रीन में 1080 x 2408 pixels का इतेमाल करा है। 144 Hz Refresh Rate इसका डिसप्लाई का पार्ट है।
इसका टेक्निकल फीचर है Mediatek Dimensity 9000 (5 nm) Plus Chipset. अगर इसके RAM की बात की करे तो वो 8/16GB के ऑप्शन में आता है। और इसकी इंटरनल स्टोरेज 256/512GB है।
इसकी इंटरनेट कनेक्टिविटी 4G और 5G volte सपोर्ट करता है। इसकी अन्य कनेक्टिविटी जैसे Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0
इसकी 5500 mAh Battery जो की सपोर्ट होती है 65W fast charging से एक अहम बात है।
Vivo Drone Camera Phone के पीछे अभिनव तकनीक
Vivo का ये उड़ने वाला फोन एक अच्छा उदाहरण है की कैसे अनोखी तकनीक़ हम सबकी ज़िंदगी आसान कर सकती है। फोटो की क्वालिटी को बेहतर करेगा ये ड्रोन कैमरा। इस फोन की मदद से हम आसानी से उन जगहाओ की भी फोटो खींच पायेंगे जहां नार्मल फोन नहीं जा सकते।
इसको Vlogging के लिये और नयी अनोखी जगह देखने के लिए इस्तेमाल करा जा सकता है। यह सोचकर बहुत सुकून होती है कि ये फोन हमें और क्या – क्या दे सकता है। Vivo की ये टेक्नीक से यह तो समझ आ गया की अभी भी स्मार्टफोन में बहुत से फीचर्स आने बाक़ी है।
अगर Vivo का यह फोन मार्केट में आता है तो मोबाइल फोन का एक बहुत अच्छा विकास हम सभी को नज़र आयेगा। ये टेक्नीक दूसरे ब्रांड्स को और आधुनिक टेक्नीक लाने के लिए मजबूर करेगी। इसकी वजह से स्मार्ट फोन की दुनिया में बेहतर ग्रोथ हमें देखने को मिलेगी।
Vivo ड्रोन कैमरा फोन क्यों है गेम चेंजर (लाभ)
Vivo के इस फोन के आने से वीडियो और फोटो लेने का तरीक़ा अब काफ़ी लोगो का बदल जाएगा। हम सबकी अपेक्षा और भी बाक़ी कंपनी के कैमरा व फोन को ले कर बढ़ जाएगी।
ड्रोन कैमरा ने बेहतरीन फोटो और वीडियो बनाने में हम सबकी बख़ूबी बहुत मदद करी है। मगर ड्रोन कैमरा महँगा आता है और उसको हर जगह ले जाना भी मुश्किल होता है। एक इंसान को ड्रोन चलाने के लिए एक्सपीरियंस होना भी ज़रूरी है।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : OnePlus 12 vs OnePlus 12R
मगर Vivo के इस ड्रोन फोन के आ जाने से ये सारी परेशानियों दूर हो जायेंगी। दूर की व ऊंचाई की फोटो और वीडियो लेना और भी आसान हो जाएगा। हमारी फोटोग्राफी इंडस्ट्री पूरी बेहतर हो जाएगी।
Conclusion
उड़ने वाला फोन लाने की आधुनिक सोच काफ़ी नयी है। और इसको देखने के लिए सभी बेचैन है। यह टेक्नोलॉजी आने में अभी भी वक़्त है पर इससे ये साफ़ होता है कि Vivo बहुत बड़ी ग्रोथ ले कर आया है Mobile इंडस्ट्री में। इस फोन के आने से हम सबका अलग तरह से परिवर्तन हो जाएगा।
हम सब चाहते है कि विवो की यह सोच हक़ीक़त बन कर हम सबके बीच आये जिससे हम सभी ऐसे आविष्कार को देख पाए।
Leave a Reply