कौन है अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi), जिसने छोटी सी उम्र में बना ली करोडो़ं की संपत्ति ?

Ankit Kumar Avatar
anurag dwivedi with dhoni

इस सोशल मीडिया के दौर में कमाई का तरीका बिल्कुल बदल गया है।अब बेशुमार दौलत कमाने के लिए Doctor या Engineer बनने की जरुरत नहीं है। ग्राउंड पर पसीना बहाने की भी जरुरत नहीं है। लोग फैंटेसी क्रिकेट के जरिए बेशुमार दौलत कमा रहे हैं। क्या है फैंटेसी क्रिकेट और कौन कर रहा है इससे कमाई आइए जानते हैं।

फैंटेसी क्रिकेट से कैसे होती है कमाई? (How to earn money from fantasy cricket?)

IPL का अपना एक अलग ही फ्लेवर होता है। IPL की वजह से हर साल खिलाड़ीयों को करोड़ों रुपये की आमदनी होती है। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन से टीम मालिकों और BCCI का बिज़नेस  मॉडल चलता है। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि खिलाड़ी और मैनेजमेंट के अलावा भी कई ऐसे धुरंधर हैं जो बिना IPL मैच खेले फैंटेसी क्रिकेट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। और फैंटेसी क्रिकेट से कमाई करने वालों में अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi net worth)  सबसे टॉप पर हैं।

खबरों के मुताबिक अनुराग द्विवेदी बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अनुराग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय पर वो गंदी आदतों में शमिल हो गए थे। उन्होने बताया कि वो अपने चाचा का मोबाइल चोरी कर के बेच दिया करते थे। वो घर के समान चोरी कर के बाज़ार में बेच देते थे। पर फैंटेसी क्रिकेट ने अनुराग की जिंदगी में क्रन्तिकारी बदलाव ला दिया। 

आज की तारीख में अनुराग न सिर्फ पैसा कमा रहे हैं बल्कि वह सोशल मीडिया के इस्तेमाल से दूसरों को भी फैंटेसी क्रिकेट (fantasy cricket) सीखाने का काम कर रहे हैं। 

वो क्रिकेट प्रिडिक्शन (cricket prediction) करते हैं। लोगों को अपने अंदाज़ से बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस खेल में अच्छा खेल खेलेगा। कई बार उनका प्रिडिक्शन फेल हो जाता है। और कई बार लोग उनके प्रिडिक्शन के बदौलत लाखों की कमाई भी करते हैं। फिलहाल अनुराग ( Anurag Dwivedi income) की कुल संपत्ति लगभग 50 – 60 करोड़ रुपये है।

अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi net worth) ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक महीने की उनकी कमाई इतनी होती है कि वह एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। वह बार – बार इस बात पर जोर दे रहे थे कि 1 महीने की कमाई (Anurag Dwivedi monthly income) से एक अच्छी लग्जरी कार वह भी टैक्स वगैरह चुका कर वो खरीद सकते हैं। मतलब अनुराग की एक महिने की कमाई कम से कम ₹50 – 60 लाख मानी जा सकती है।

कौन है अनुराग द्विवेदी ? (Who is Anurag Dwivedi)

क्रिकेट फैंटेसी के बादशाह अनुराग द्विवेदी UP के रहने वाले हैं। अनुराग द्विवेदी का तालुका उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है। बहुत ही साधारण परिवार से वह संबंध रखते हैं।

अनुराग का पारिवारिक पृष्ठभूमि बहुत ही साधारण है। अनुराग आज कल यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। सोशल मीडिया (Anurag Dwivedi social media)  के जरिए वो क्रिकेट फैंटेसी को लेकर सुझाव देते हैं। 

क्रिकेट फैंटेसी( Anurag Dwivedi fantasy cricket income) के कई प्रमोशन इवेंट पर भी अनुराग द्विवेदी जाते हैं। अनुराग द्विवेदी की कई बड़े क्रिकेटरों के साथ भी तस्वीरें हैं। अनुराग भारत ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलाकात कर चुके हैं। 

Anurag Dwivedi with Dhoni

इनके यूट्यूब (Anurag Dwivedi YouTube Income) पर 4.69M subscribers हैं। फैंटेसी क्रिकेट से IPL के महिने में उनकी हर महीने की कमाई लगभग 2-3 करोड़ रुपये होती है। इसके अलावा वो ब्रांड प्रमोशन (Anurag Dwivedi Sponsership Income) से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। 

एक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए अनुराग 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करते हैं। अनुराग हर महीने 2 से 3 लाख रुपया यूट्यूब से भी कमा लेते हैं। Anurag के इंस्टाग्राम (Anurag Dwivedi Instagram income) पर 1.5M follower हैं। Instagam से भी वो 2-3 लाख महीना कमा लेते हैं।

Anurag के पास Luxury cars का लंबा collection है। ( Anurag Dwivedi car collection )

कुछ समय पहले अनुराग द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि उनकी शुरुआत साईकिल से हुई थी। उस तस्वीर में अनुराग द्विवेदी साइकिल पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। और लोगों को ये  बताना चाह रहे थे कि उनकी जिंदगी की पहली गाड़ी साइकिल थी। वाकई साइकिल से BMW तक का सफर आसान नहीं होता। 

यह लेख भी पढ़े : भूतनाथ फिल्म वाले बंकू या अमन सिद्दीकी के बारे में सब कुछ : – करियर, लाइफ स्टाइल, नई तस्वीरें, नेट वर्थ, आयु, व्यक्तिगत विवरण, फिल्मे। 

वो कहते हैं कि 14 साल की उम्र से वो कमाई कर रहे हैं। यानी अपने पैरों पर खड़े हैं। इतनी कम उम्र में आत्मनिर्भर होना वाकई बड़ी बात है। शुरुआत में अनुराग ने मेमोरी में गाने अपलोड करने का भी काम किया है। बहुत ही कम उम्र में उन्हें इतना तनाव हो गया था कि नींद की गोलियां खानी पड़ती थी। पर आज वो क्रिकेट फैंटेसी (cricket fantasy) के नवाब बन चुके हैं। 

आज उनके पास कई लक्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं। अनुराग द्विवेदी का कार कलेक्शन यह दिखाता है कि अपने करियर को किस तरह ऊंचाई दिया जा सकता है। आज की तारीख में उनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कार कलेक्शन में Mahindra Thar, BMW, Mercedes-Benz E-Class और Tata की कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं।

Anurag Dwivedi Car

एक इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने कार कलेक्शन के बारे में बताते हुए ये स्वीकार किया था कि उनके पास 8 महँगी गाड़ियां हैं। छोटी सी उम्र में अनुराग द्विवेदी ने जो मुकाम हासिल किया है वह वास्तव में तारीफ के काबिल है। आज अपने हौसलों की वजह से अनुराग द्विवेदी ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बड़ी संख्या में लोग उनके प्रशंसक बन चुके हैं। अनुराग द्विवेदी का सफर यह साबित करने के लिए पर्याप्त है की लगन से अगर कोई भी काम किया जाए तो सफलता मिलना तय है।

(Note – बहुत से लोग ऐसा सलाह देते हैं कि किसी भी प्रकार के फेंटेसी क्रिकेट को खेलने से पहले सावधान रहना चाहिए। फेंटेसी क्रिकेट से लोगों को लाखों के नुकसान हुए हैं। पर आप भी अगर फेंटेसी क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो सावधान और सतर्क रहें और बड़े ही जिम्मेदारी के साथ खेलें)

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search