OnePlus 12 बेहतर है या OnePlus 12R? Full Comparison

Ankit Kumar Avatar
OnePlus 12R vs OnePlus 12

ये तो हम सब जानते ही हैं कि OnePlus कितने बेहतरीन phone और उसमें features निकलते रहता है। हर एक OnePlus के mobile phone में अलग ही प्रकार के बेहतरीन features देखने को मिलते हैं। इनके हैंडसेट्स बहुत ही Affordable दामों में भी मिलते हैं और ये कंपनी Modern Technology को लेकर Competitors से हमेशा एक क़दम आगे रहते हैं।

एक Latest Edition जो OnePlus के Family से जुड़ा है वो है OnePlus 12 vs OnePlus 12R. दोनों ही Mobiles बेहतरीन है और बहुत तेज़ी से डिमांड में आ रहे है। दोनों Mobiles बहुत बढ़िया Performance दे रहे हैं और साथ ही साथ इन दोनों के camera बहुत बढ़िया और बहुत आकर्षित है। इस आर्टिकल के द्वारा हम लोग आपको यह बतायेंगे कि कौन – सा Phone आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और साथ ही साथ किसको ख़रीदना आपके बजट के लिए सही रहेगा।

कौन – सा मॉडल ज्यादा उपयुक्त – OnePlus 12 vs OnePlus 12R

Price से लेकर Internal Feature और कैमरा को भी इस पोस्ट के द्वारा Compare करके दिखायेंगे। और आपको बतायेंगे कि OnePlus 12 and OnePlus 12R में से कौन – सा फ़ोन हर मामले में सबसे बेहतर है। इन सारे प्रश्नों का जवाब देने के लिए हमने और हमारी टीम ने मिल कर आपके लिए बहुत ही ज़रूरी फ़ैक्टर्स को ध्यान में रखकर Comparison किया है |

OnePlus स्मार्टफ़ोन लेने से पहले उसकी बेहतरीन क्वालिटी को ना भूलिएगा। ये फ़ोन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने फ़ोन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते या उनका फ़ोन किसी ना किसी वजह से इधर – उधर गिरते रहता है। ये फ़ोन की ख़ासियत है कि ये बहुत भरोसेमंद एवं टिकाऊ है। आइये अब नीचे OnePlus 12 vs 12R के बारे में विस्तार से विवरण पढ़ते है।

OnePlus 12 vs OnePlus 12R: Comparison

Performance – Performance की अगर बात करे तो दोनों ही mobiles एक दूसरे को भयानक टक्कर देते हुए नज़र आयेंगे। इस प्राइस रेंज में किसी और company का फ़ोन अब तक के इनसे बेहतर Performance वाला smartphone मार्केट में नहीं लाया है। OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 processor है और वही दूसरी तरफ़ OnePlus 12R ज्यादा Affordable है। ये प्रोडक्ट Snapdragon 8 Gen 2 processor देता है। Performance दोनों ही फ़ोन की क़ाबिल्य तारीफ़ है और एक – दूसरे को बहुत ही अच्छा टक्कर दे रहे है पर Performance के मामले में OnePlus 12 ज्यादा बेहतर है और इसलिए उसे इस चीज़ का विजेता बनाया जाता है।

Display – जबसे OnePlus ने अपने मोबाइल फ़ोन्स लॉंच किया है उनकी display के बारे में चर्चा हमेशा होती रहती है और ये बात काफ़ी मशहूर भी है। अगर OnePlus 12 और OnePlus 12R की बात की जाये तो दोनों ही फ़ोन लगभग एक प्रकार की Display में आते है। बस दोनों के बीच में जो मेजर डिफरेंस है वो है OnePlus 12 की Display आती है 6.82″ (17.32 cm) 1440×3168 px और 510 PPI Display उसी जगह OnePlus 12R की Display 6.78″ (17.22 cm), 1264×2780 px, और 450 PPI की Display में मौजूद है।

Camera – कैमरा तो दोनों फ़ोन का बहुत जबरदस्त है जिसकी वजह से ये फ़ोन काफ़ी फेमस भी है। लोग इसके camera quality को लेकर पागल हो रहे है। कैमरे के मामले में अगर दोनों फ़ोन की तुलना करें तो OnePlus 12 का कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा Performance देता है अगर OnePlus 12R से Compare करा जाये तो। OnePlus 12R का कैमरा भी काफ़ी अच्छा है पर Rear Camera Quality में OnePlus 12 ही विजेता है। OnePlus 12R का Front Camera 16 मेगा पिक्सल का है वही OnePlus 12 का Front Camera 32 मेगा पिक्सल का है।

Battery – Battery लाइफ एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है यह निर्णय लेने के लिए एक कौन – सा phone आपके लिए ज़्यादा बेहतर रहेगा। इस phone के model को बनाते हुए दोनों की ही battery life का बहुत ही ज़्यादा ध्यान रखा गया है। OnePlus 12 व OnePlus 12R दोनों ही बहुत बढ़िया बैटरी बैकअप देते है। भले ही OnePlus 12 पैसों के मामले में पीछे है पर उसकी बैटरी OnePlus 12R से ज्यादा है। OnePlus 12 की बैटरी 5400 Mah है तो उसी जगह OnePlus 12R की बैटरी पॉवर 5500 Mah है।

Table of comparison between Oneplus 12 vs Oneplus 12R

DifferenceOneplus 12ROneplus 12
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2Snapdragon 8 Gen 3
Screen Size6.78-inch6.82-inch
Rear Camera50MP + 8MP+ 2MP50MP + 48MP+ 64MP
Front Camera16 mp32 MP
Ram8 GB / 12 GB12 GB / 16 GB
Memory128 gb256 gb
Display1264×2780 px and 450 PPI1440×3168 px and 510 PPI
Weight 207 Grams 220 Grams
Price 39,99964,999
Charger100W SUPERVOOC charging100W Charging on Smart Rapid Charge Mode  & 50W Wireless Charging on Smart Rapid Charge Mode
OnePlus 12 vs OnePlus 12r

Conclusion

OnePlus 12R

अगर आप भी OnePlus 12R लेने का सोच रहे है तो यह बहुत ही अच्छा निर्णय है यह बहुत ही बेहतरीन फ़ीचर्स देता है जैसे उसकी बेहतरीन Display, उसकी बहुत अच्छी Performance और Camera भी। ये मोबाइल फ़ोन 2 अलग – अलग रंगों में उपलब्ध है- कूल ब्लू और आयरन ग्रे। दोनों ही रंग बड़े खूबसूरत और अलग से लगते है।

OnePlus 12

अगर आप भी OnePlus 12 को लेने का सोच रहे है तो ज्यादा सोचिए मत और तुरंत ख़रीद लीजिये क्योकि ये Best Value for Money देता है और इतने फ़ीचर्स इतने पैसों में आसानी से मिलना बहुत बड़ी बात है। इसमें प्रो लेवल Hasselblad कैमरा है जो 50 mp का है। इसकी ज़ूमिंग टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा अच्छी है और ये छोटी – छोटी चीज़े भी कैमरे में क़ैद कर सकता है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Agricultural Robots in India

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search