हम सब ही ग़ज़ल अलघ को mamaearth के फाउंडर के नाम से तो जानते ही है। ग़ज़ल अलघ अपने बच्चो के लिये सेफ और टॉक्सिन फ्री प्रॉडक्ट्स मार्केट में ढूँढ – ढूँढ कर थक गई थी। इस वजह से उन्होंने ये फ़ैसला लिया कि वो ख़ुद अपने बैचों के लिए प्रोडक्ट और ब्रांड बनायेंगी। आइये इस आर्टिकल द्वारा जानते है ग़ज़ल अलघ की Net Worth.
इस आर्टिकल द्वारा हम ग़ज़ल की सक्सेस स्टोरी और उनकी नेट वर्थ, एजुकेशन, बच्चे, हसबैंड और उनके बारे में काफ़ी कुछ आपको पता चलेगा।
Ghazal Alagh Early life and Education
ग़ज़ल का जन्म 2 सितंबर 1988 में गुड़गाँव में हुआ था। ग़ज़ल मिडल क्लास फ़ैमिली में बढ़ी एवं पली है। उन्होंने अपनी पढ़ाई हरियाणा से पूरी करी है और फिर आगे की कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने BCA पंजाब यूनिवर्सिटी से करी है। उन्होंने समर इंटेंसिव कोर्स भी करे है जैसे की मॉडर्न आर्ट, डिज़ाइन और एप्लाइड आर्ट। उन्होंने 2013 में न्यू यॉर्क अकैडमी ऑफ़ आर्ट से अपनी पढ़ाई पूरी करी।
ये काफ़ी लोगों के लिए एक प्रेरणा बनी और आगे की बहुत अच्छी या बड़े कॉलेज से पढ़ाई ना होने के बावजूद भी उन्होंने अपने फ़ैसलों से बहुत सी चीज़ें हासिल करी।
Ghazal Alagh Career
ग़ज़ल ने अपना करियर NIIT में कॉर्पोरेट ट्रेनर की तरह शुरू करा था। यहाँ पर वो मैनेजर और इंजीनियर को ट्रेन करती थी कोडिंग के लिए और सॉफ्टवेर बनाने के लिए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मात्र 1200 रुपए से करी थी। बाद में उन्होंने डिटेक्सपर्ट और बीइंग आर्टसी में भी काम करा।
ये भी पढ़िए: Peyush Bansal Net Worth
ग़ज़ल के असली करियर की शुरुआत तब हुई जब वो अपने पति के साथ टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट अपने बच्चो के लिये ढूँढ रही थी। ढूँढते वक़्त उन्हें ये समझ आया की ऐसा कोई प्रोडक्ट भारत की मार्केट में है ही नहीं। इसकी वजह से उनके दिमाग़ में अपनी ख़ुद की कंपनी से Eco Friendly प्रॉडक्ट्स शुरू करने का विचार आया। ग़ज़ल ने फिर 2016 में MamaEarth कंपनी शुरू करी।
Ghazal Alagh Family
ग़ज़ल अलघ हरियाणा की एक मिडल फ़ैमिली में पली बढ़ी है। उनकी शादी वरुण अलघ से हुई जो ग़ज़ल अलघ के हसबैंड है। और उनके 2 बच्चे हुए। पहले लड़के का नाम अगस्त्य है और दूसरे का नाम अयान अलघ है। उनका पहला लड़का पैदा होने के बाद ही उन्होंने mamaearth ब्रांड को बनाया।
Ghazal Alagh investment in Mamaearth
Ghazal Alagh ने अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़े और बेहतरीन इन्वेस्टमेंट करे है। अक्तूबर 16 में ग़ज़ल ने पीतल में क़रीब 4.33 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करा था। पहले भी उन्होंने काफ़ी कंपनीज़ जैसे Crib, wishlink, FS life, leap.क्लब जैसी कई और कंपनी में इन्वेस्टमेंट करा है।
ये भी पढ़िए: Ishant Sharma Net Worth
Ghazal Alagh in Shark Tank
ग़ज़ल अलघ शार्क टैंक के पहले सीजन में जज रह चुकी है। उनका एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा था और उनको बिज़नेस के बारे में सुन कर उसमे इन्वेस्टमेंट 45 से 60 मिनट में करना होता था। उनके लिए शार्क टैंक का ये एक्सपीरियंस उन्हें काफ़ी सीख दे गया और उनके लिए बहुत मज़ेदार भी था।
Ghazal Alagh Rewards and Recognitions
ग़ज़ल अलघ को यूँ तो काफ़ी अवॉर्ड्स मिले है पर जो उनके लिए ज़रूरी अवॉर्ड्स रहे है वो है Business World 40 under 40 Awards जो की उन्हें बिज़नेस वर्ल्ड में मिला जिसकी वजह से उन्होंने काफ़ी बदलाव करे और उनको उनकी कॉर्पोरेट लीडरशिप स्किल की वजह से भी अवार्ड मिला।
ग़ज़ल वोमेन अचीवर्स रह चुकी है और उनको 19th एडिशन का ये अवार्ड प्राप्त हो चुका है। Most Powerful Women in Business का अवार्ड उन्हें Union Minister Smriti Irani ने दिया था।
ये भी पढ़िए: Manik Aggarwal Salary, Net Worth, Income
Asia’s Power Businesswomen, forbes 2022 में ग़ज़ल 20 कामयाब औरतों की लिस्ट में भी थी।
Ghazal Alagh Net Worth
ग़ज़ल आलवाग की नेट वर्थ 74 करोड़ रुपये थी, जो 2019 में बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गई। 2024 तक, Ghazal Alagh की नेट वर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये है।
Ghazal Alagh Religion
ग़ज़ल अलघ हिंदू धर्म की है और वो हिंदू धर्म से जुड़ी हुई है और उसी हिसाब से अपना जीवन भी जीती है।
Net worth of mamaearth
Mamaearth की नेट वर्थ क़रीब 300 मिलियन डॉलर के आस – पास है। जो की भारत में साल 2024 में 2488 करोड़ के क़रीब है।
ये भी पढ़िए: पीयूष जोशी: उम्र, ऊंचाई, नेटवर्थ और गेमिंग में उनका सफर – मिलिए सौरव जोशी के छोटे भाई से !
Faqs
Q. Ghazal Alagh कौन है?
Ans. Ghazal Alagh Co-Founder और Owner है Mamaearth की। उन्होंने ही ये कंपनी की शुरुआत करी है।
Q. Mamaearth की मूल कंपनी कौन सी है?
Ans. Honasa consumer limited mamaearth की parent कंपनी है।
Q. ग़ज़ल अलघ की उम्र क्या है?
Ans. ग़ज़ल अलघ 2 सितंबर 1988 में पैदा हुई थे। जिसके हिसाब से अब वो 36 साल की है।
ये भी पढ़िए: Krishna Arora Biography
Q. ग़ज़ल अलघ के बच्चे और परिवार कौन हैं?
Ans. ग़ज़ल अलघ और उनके पति वरुण के दो बेटे हैं, अगस्त्य और अयान।
Q. Mamaearth के सीईओ कौन हैं?
Ans. Varun alagh जो की ग़ज़ल के पति भी है और वो ही मामा अर्थ के CEO है।
Leave a Reply