आज के इस दौर में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय 𝗬𝗢𝗨𝗧𝗨𝗕𝗘𝗥 हैं। दरअसल कई ऐसे 𝗬𝗢𝗨𝗧𝗨𝗕𝗘𝗥 हैं जिन्होंने कम समय में अपने सपनों को साकार कर लिया। अच्छा पैसा कमा लिया। अच्छी गाड़ी ले ली। ये सभी चीजें लोगों को अपनी तरफ खींच रही हैं। इसलिए आज हम भारत के बहुत ही फेमस 𝗬𝗢𝗨𝗧𝗨𝗕𝗘𝗥 Manik Aggarwal के बारे में आप लोगों को बताएंगे।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम Manik Aggarwal के Monthly Income के साथ – साथ Age, Biography, Net Worth, Salary, Company Name सभी पहलुओं पर बात करेंगे। साथ ही साथ हम उनके Future Plans और Success Story पर भी नज़र डालेंगे।
कौन हैं Manik Aggarwal?
Manik Aggarwal की उम्र बहुत ज्यादा नहीं है। 16 दिसंबर 2000 को पैदा हुए Manik Aggarwal ने आज करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है। उनका नाम Millionaiore की लिस्ट में आता है। इनके पिता का नाम रोहित अग्रवाल है और माता का सुमन अग्रवाल। होशियारपुर पंजाब के रहने वाले Manik Aggarwal बचपन में ही ये बात समझ चुके थे कि वो क्या क़र सकते हैं या उनके अंदर किस तरह कि काबिलियत है।
Business के साथ – साथ Music का शौक़
अपनी काबिलियत को पहचानते हुए Manik Aggarwal ने समय पर रिस्क लिया और अपने सपने को सही आकर दे पाए। Manik Aggarwal की कहानी में रोमांस तब आया जब ये 12th में थे। दरअसल ये एक ऐसा समय था जब ये बिज़नेस के साथ -साथ गाना भी गाना चाहते थे। क्योंकि इन्हे बचपन में गाने – गाने की भी तलब थी। अक्सर ऐसे उम्र में लोगों को Confusion होता है। कई लोग इसी वजह से 2 नाव में पैर रखते हैं और सफल नहीं हो पाते।
पर मलिक ने कभी भी Give- up नहीं किया। वह पीछे मुड़कर नहीं देखे। हमेशा आगे बढ़ते चले गए। Manik अपने जीवन में कभी रुके नहीं हमेशा चलते रहे इसीलिए कम उम्र में बड़ी सफलता को हासिल करने में कामयाब हुए।
शुरु किया बिज़नेस
Manik ने बिज़नेस शुरु किया। उनके बिजनेस के आईडिया से घर वाले खुश नहीं थे। उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह बिजनेस करें। पर आज जब वह सफलता के शीर्ष पर बैठ चुके हैं, कामयाब हो चुके हैं तो उनके माता-पिता उन पर गर्व करते हैं।
शुरूआत हुई Game Changer 23 से
Aggrwal आज मिलेनियर तो है ही, साथ ही आज वह हजारों युवाओं को यह भी सिखाते हैं कि वह कैसे Millionaiore बने। युवा कैसे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, कैसे वह करोड़ों की प्रॉपर्टी बहुत ही कम उम्र में बना सकते हैं यह सब मानिक सिखाते हैं। Manik agrwal अपनी कंपनी Game Changer 23 के CEO हैं।
423K फॉलोअर्स हैं Instagram पर
एक कंपनी के सीईओ होने के साथ – साथ वह एक आर्टिस्ट भी हैं। उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है जिस पर 428k सब्सक्राइबर्स हैं। मानिक अग्रवाल को चाहने वाले उन्हें इंस्टा पर भी फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 423K फॉलोअर्स हैं। वह अपने यूट्यूब पर अपने लाइफस्टाइल ट्रैवल जर्नी के बारे में बताते हैं। उन्होंने अब तक 119 वीडियो पोस्ट कर दी हैं।
Social Media पर रहते हैं एक्टिव
आज से करीब 4 साल पहले उन्होंने एक वीडियो बनाई थी जो काफी लंबी थी। वह वीडियो करीब एक घंटा 25 मिनट से भी ऊपर की थी। यह वीडियो फॉरएवर लिविंग (Forever living) के ऊपर बनाई गई थी। उन्होंने फॉरएवर लिविंग का असली सच नाम से यह वीडियो बनाया था। जिसे लगभग एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Exploring Krishna Arora’s Monthly Income, Biography, and Success Story
उन्होंने यूट्यूब पर कई वीडियो बनाए हैं जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर ऐसे भी वीडियो मिल जाएंगे जो बताते हैं कि कैसे इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया के जरिए अच्छी खासी आमदनी की जा सकती है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अलावा वह फेसबुक ट्विटर, स्नैपचैट और स्पॉटिफाई पर भी अवेलेबल हैं।
सफ़लता की कहानी
2018 में उनके घर वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया था उस वक्त उनकी उम्र मात्र 17 साल थी। वो एक पॉडकास्ट में बताते हैं कि उन्होंने महीने के चार लाख रूपए कमाने शुरू कर दिए थे अपने बिजनेस के बदौलत। धीरे-धीरे उनकी कमाई बढ़ती गई। वह महीने के 6 लाख रुपए तक की कमाई करने लगे। बाद में उनमें अहंकार आ गया और उन्होंने अपने दोस्तों और आसपास के लोगों से अपनी बात बिगड़ ली। धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि दोस्तों और अपनों के बगैर वह आगे नहीं बढ़ सकते। फिर उन्होंने अपनी गलती को समझा और अपनों से माफी मांगी फिर आगे बढ़ गए।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : पीयूष जोशी: उम्र, ऊंचाई, नेटवर्थ और गेमिंग में उनका सफर – मिलिए सौरव जोशी के छोटे भाई से!
वह कहते हैं कि जैसे कपिल शर्मा को अहंकार आ गया था वैसे ही मुझे भी अहंकार आ गया था। मैं इतना पैसा कमा लिया था वह भी कम समय में, इसलिए मैं पागल सा हो गया था। मैं किसी को कुछ नहीं समझता था लेकिन यह मेरी बहुत बड़ी भूल थी। मुझे अपनी भूल पर शर्मिंदगी हुई और मैं सही समय पर अपनी भूल को समझा और उसमें सुधार कर लिया। सही समय में किए गए सुधार की वजह से आज की तारीख में उनके पास महंगी – महंगी गाड़ियां है करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
Manik Aggarwal Salary, Net Worth, Income
मिडिल क्लास में पैदा हुआ लड़का आज डिजिटल मार्केटिंग, बिज़नेस और अपने दिमाग के इस्तेमाल से बहुत ही कम उम्र में मिलेनियर बन चुका है। मानिक अग्रवाल आज दुबई जैसे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनके पास कई सारे Real Estate के बिज़नेस हैं।
अगर हम उनके Monthly Income की बात करें तो करीब वह हर महीने 25000US डॉलर की कमाई करते हैं। भारतीय रुपए में इसे कन्वर्ट करें तो यह तकरीबन 15 से 30 लाख के आसपास होगा। Manik के Net Worth की बात करें तो ये लगभग Rs 3100 crore के आस – पास है।
यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Sourav joshi Net Worth & Income
मानिक अपने इंस्टाग्राम से कई सारे फैशन फोटोस और ट्रैवल वीडियो भी डालते हैं जिससे उनकी अलग से कमाई होती है। सोशल मीडिया से उनकी लगभग 10 – 20 लाख की Monthly Income हो जाती होगी। वह बाइक राइडिंग और एडवेंचर के भी शौकीन है।
Car Collection of Manik Aggarwal
Manik Aggarwal के पास कई लग्जरियस गाड़ियां हैं। उन गाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो उनके पास फॉर्च्यूनर के अलावा Mercedes, Tata Harrier जैसी महंगी गाड़ियां हैं। मानिक के पास और भी कई महंगी गाड़ियां है जो अभी पब्लिक डोमेन में नहीं हैं।
Manik Aggarwal Relationship
Yamini Bamola के साथ वो लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। उनके रिश्ते की पुष्टि कई बड़े मीडिया संस्थान भी कर चूके हैं। पर वो अभी unmarried हैं। Manya Aggarwal और dikasha bansal उनके बहन का नाम है।
Leave a Reply