1969 Ford Mustang price in India – Specifications, Engine, Design, Variants, Dimensions, Mileage

Akash Kumar Tripathi Avatar
1969 Ford Mustang

कुछ गाड़ियां ऐसी होती हैं जो सपने की तरह होती हैं। कुछ गाड़ियों को तो कुछ लोग अपने जीवन का उद्देश्य बना लेते हैं। इस तरह की ड्रीम कार की लिस्ट में 1969 Ford Mustang भी है। इस गाड़ी की क़ीमत (1969 Ford Mustang price in india) क्या है ये सभी जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम गाड़ी की कीमत (Mustang 1969 price in india) की ही नहीं गाड़ी के Specifications, Engine, Design, Variants, Dimensions और Mileage जैसी सभी पहलुओं पर बात करेंगे।

कैसे हुई Ford Mustang की शुरुआत ?

First Generation का Ford Mustang को फोर्ड कंपनी ने मार्च 1964 से 1973 में बनाया था। मस्टैंग ने एक new category के गाड़ियों की शुरुआत की। इन गाड़ियों को पोनी कार्स कहा गया। मस्टैंग बहुत ही स्टाइलिंग कार थी। ये गाड़ी हद से ज्यादा फेमस साबित हुई। इस कार को कनवर्टिबल मॉडल के रूप में सामने लाया गया था। First Generation के मस्टैंग्स में थोड़ा इम्प्रूवमेंट किया गया। उसके Size और इंजन पावर को बढ़ा दिया गया। 1971 मॉडल में एक बड़ा Design Changes हुआ।

Specifications

इस शानदार गाड़ी में कई सारे फीचर्स ( 1969 Ford Mustang Specifications ) हैं जो लोगों को आराम देते थे। इन फीचर्स के बदौलत ही दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई दिशा मिली। दरअसल इस गाड़ी के अंदर बेहतरीन Engine Capacity है। रफ़्तार भी अच्छी है। अपनी Top Speed के लिए ये गाड़ी जानी जाती है। 4 लोगों की Seating Capacity भी है जिसे अच्छा समझा जा सकता है। कुल मिलाकर ये कार हमेशा से एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखी गई।

Engine

इस गाड़ी के इंजन ने ही इसे पहचान दिलाई है। गाड़ी के Engine Capacity की बात करूं तो शुरुआत में 7,030 cc की इंजन को फोर्ड ने इस्तेमाल किया था। बाद में 2 और Variety को जोड़ दिया गया। फोर्ड ने एक Mach I नाम के मॉडल के साथ गाड़ी लॉंच किया। इस मॉडल में 335 Horsepower का मज़बूत इंजन और 440 lb-ft torque का इस्तेमाल किया गया।

1969 Ford Mustang
1969 Ford Mustang

फोर्ड ने दूसरा मॉडल लॉन्च किया Boss 302. इस में ख़ासियत थी कि ये कम एनर्जी में भी बेहतरीन परफॉरमेंस दे रहा था। इस गाड़ी में 290 horsepower का इंजन है और 290 lb-ft torque का पॉवर दिया गया। इस फीचर ने भी खूब तहलका मचाया। इस गाड़ी के बाद फोर्ड ने Boss 429 लॉन्च किया। इस मॉडल के इंजन का नाम V8 engine दिया गया। इस गाड़ी में 375 horsepower का इंजन इस्तेमाल होता है।

Design

अब बात करते हैं इस गाड़ी के सबसे खास पहलू पर। Ford Mustang की जो सबसे ख़ास चीज़ है वो है इसकी Design. गाड़ी की डिज़ाइन ने सभी को चौका दिया था। गाड़ी के वजन की बात करें तो इसमें 1636.108 Kg का वजन है। इतने वजन के बाद भी गाड़ी हवा की तरह भागती है। इस गाड़ी को लैरी शिनोड़ा ने डिज़ाइन किया था। 6 Generation के बाद धीरे-धीरे गाड़ी के Design में कई सारे बदलाव हुए हैं, पर अभी भी पुराने लुक दिखाई देता है, जो सभी को आकर्षित करता है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Ford Endeavour Launch Date in India

Dimensions

1969 फोर्ड मस्टैंग में एक फ्रंट-इंजन था इसके साथ-साथ रियर-व्हील-ड्राइव के अलावा 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। इस कन्वर्टिबल मॉडल में एक बड़ा रियर क्वार्टर विंडो भी था। गाड़ी की Length की बात करे तो 187.4 यानी 4,762 mm थी। गाड़ी की Width: 71.3 in थी। गाड़ी की Height: 51.2 in थी और
Wheelbase: 108 in यानी 2,743 mm थी।

Mileage

अब गाड़ी के सबसे इम्पोर्टेन्ट सेगमेंट इसके Mileage की करें तो इसका Mileage 7.9 kmpl था। बाद में गाड़ी के बढ़ाने का भी प्रयास किया गया। अब गाड़ी लगभग 12.73 का Mileage देती है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India

Special Specifications of 1969 Ford Mustang

Engine Capacity – 7,030cc
Seating Capacity – 4
Torque – 610.12 Nm OR 3,400rpm
Top Speed – 225 km/h
Gearbox- 4 – Speed, Manual
Fuel Type – Petrol
Power – 374.9hp OR 5,200rpm

1969 Ford Mustang price in india

अब बात उस हिस्से की जिसका आप सभी को इंतजार है। दरअसल इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आप ये जरूर जानना चाहते थे कि इस गाड़ी की क़ीमत कितनी है। तो आपको बता दें कि गाड़ी की क़ीमत मॉडल के हिसाब से तय होती है। गाड़ी के शुरूआती कीमत की बात करें तो Rs. 74.61 Lakh से शुरू हो जाती है। ये प्राइज Petrol variant के लिए है।

1969 Ford Mustang
Cons of 1969 Ford Mustang

यह गाड़ी कई मायने में शानदार साबित हुई है। शुरू से लेकर अब तक लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाड़ी की पूरी दुनिया में सराहना हुई है। इस गाड़ी की कीमत भी ठीक है। पर इस कीमत के अंदर आज के डेट में कई और भी विकल्प मौजूद है, जो ज्यादा फीचर्स देते हैं। सेफ्टी के लिहाज से गाड़ी ठीक-ठाक है। कई ऑटोमोबाइल के एक्सपर्ट मानते हैं कि इस बजट में सेफ्टी के लिए हाथ से कई नई कंपनियां ज्यादा सिक्योर हैं।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars

Exterior और Interior Features के मामले में Ford का कोई मुक़ाबला नहीं है। पर इसकी कीमत के अंदर कई विकल्प आ चुके हैं जो ज्यादा स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search