क्या आप भी एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है? तो Zudio Franchise एक बहुत ही बेहतरीन स्टार्ट अप प्लान है। इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे zudio franchise cost in india और steps to Apply & How to Start.
Zudio Franchise cost in India
Zudio का इन्वेस्टमेंट मॉडल क़रीब 2.5 से 3 करोड़ के आस – पास की पूँजी में बन पायेगा। इसकी Franchise फ़ीस 10,00,000 रुपये है। जिसमे आपको सिक्योरिटी Deposit 30,00,000 लाख का करना होगा। इसकी स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन ड्यूटी 20,00,000 रुपए है। और इसकी शॉप के सेट अप का चार्ज क़रीब 1,00,00,000 रुपए है।
आपको हर सेल पर 10% zudio को देना होगा जिसको रॉयल्टी फ़ीस के नाम से काटते है। इसकी इन्वेंटरी की कॉस्ट 50,00,000 आयेगी और बाक़ी और खर्चे क़रीब 40,00,000 रुपए के होंगे।
Zudio Franchise Details
कपड़ों के बाज़ार में घुसने का सबसे आसान तरीक़ा है zudio जैसे ब्रांड की फ्रैंचाइज़ ख़रीदना। Zudio अपने सस्ते एवं क्वालिटी कपड़ों के लिये हर जगह काफ़ी फेमस है। इस लिए इस ब्रांड के कपड़े बेचने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
Zudio Franchise Requirements
Zudio की फ्रैंचाइज़ पर इन्वेस्ट करने के लिए आपको लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपये चाहिए। और अगर आपका फैशन इंडस्ट्री में एक्सपीरियंस है तो और भी बेहतर होगा। आपको स्टोर के लिये कम से कम 6000 से 8000 Square Ft. की जगह चाहिए। और आपको 10 से 18 इम्प्लॉयिस आपको हायर करने पड़ेंगे।
Space and outlet requirements for Zudio
अगर आप प्रॉपर्टी Lease पर या Purchase कर रहे है तो उसकी सिर्फ़ इक्विपमेंट कॉस्ट ( उपकरणों से जुड़ी लागत ) ही लगभग 1 करोड़ आयेगी Zudio के परचेज मॉडल के हिसाब से।
Zudio Franchise Agreement Period
अगर आप अभी ज़ुडियो की फ्रैंचाइज़ ख़रीदते है तो आपका यह एग्रीमेंट zudio और आपके बीच आज से 7 साल तक रहेगा। अगर आप आगे भी zudio के साथ अपना बिज़नेस जारी रखना चाहते है तो आप उसको 7 साल बाद फिर से रिन्यू करवा सकते है।
Zudio Franchise Benefits
अगर आप सोच रहें है की आपको zudio की फ्रैंचाइज़ क्यों लेनी चाहिए। तो आइए नीचे इसके कुछ फ़ायदे जान लेते है।
● ब्रांडिंग एवं इंटीरियर सेटप्स
● मार्केटिंग एवं एडवर्टिजमेंट का अच्छा सपोर्ट
● अच्छे ट्रेनड ऐम्प्लॉयज़
● अच्छा अवेयर स्टाफ
● फैशन की अच्छी जानकारी
Zudio Product and Varieties
Zudio वैरायटी प्रॉडक्ट्स देता है। उसके कुछ प्रॉडक्ट्स जैसे Loungewear, Footwear, Men Clothing, Women Clothing, Beauty items, kids clothing and apparels, और भी बहुत कुछ।
How to get Zudio franchise, Step by Step Guide
Zudio की फ्रैंचाइज़ ख़रीदने वह online अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करे। आप zudio के कांटैक्ट फॉर्म पर डायरेक्ट हो जाएँगे।
अपनी सारी Contact Details एवं रिक्वायर्ड डेटेल्स इसमें भर दे। अपना बिज़नेस एवं वर्क एक्सपीरियंस और लोकेशन की इनफार्मेशन मेंशन कर दे।
सारी इनफार्मेशन कम से कम पुनः चेक करें। जिससे सही इनफार्मेशन वहाँ तक पहुचे।
अपना फॉर्म सबमिट कर दें और फिर रिप्लाई का इंतज़ार करें।
अगर आपको अन्य जानकारी के लिए इनक्वायरी करनी है zudio की फ्रैंचाइज़ से सम्बंदित तो उसकी ईमेल ID (Zudiohelp@trent-tata.com) पर आप mail कर सकते है।
Required Documents to open Zudio Franchise
Zudio के फ्रैंचाइज़ एग्रीमेंट के लिये आपको पैन एवं आधार कार्ड अपना देना होगा। आपको GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। उसके साथ ही साथ फ्रैंचाइज़ में एग्रीमेंट करवाना होगा। पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, EPF और ESIC में Registration, अपनी आउटलेट का Insurance करवाइए, दुकान का ट्रेडिंग license, बैंक स्टेटमेंट, NOC, फायर डिपार्टमेंट का NOC और अन्य डॉक्यूमेंट जो Zudio डिपार्टमेंट आपसे रिक्वेस्ट करे।
The best location to start the Zudio franchise
एक अच्छी market में जहाँ पर अधिक से अधिक भीड़ इकट्ठा होती हो वहाँ पर zudio का ये outlet खोलना बहुत ही अच्छा रहेगा। आस – पास अच्छे shopping center होने चाहिए और आस – पास अच्छी भीड़ – भाड़ भी होनी चाहिए। ऐसे क्षेत्र का चयन करें जहां पर कस्टमर्स का अधिक से अधिक आना – जाना है।
अपनी Success और बढ़ाने के लिए urban centre में अपना आउटलेट खोलना और भी अच्छा होगा।
Advantages and Disadvantages of opening a zudio franchise
Advantages
● Brand identity- Zudio का स्टोर खोलने का सबसे मुख्य कारण है उसका नामी ब्रांड। इसके नाम को लगभग हर कोई जानते है। इसके लेबल को आज कल आसानी से लोग कहीं भी पहचान लेते है। इससे zudio स्टोर के लिये कुछ भी बेचना और आसान हो जाता है।
यह लेख भी पढ़े : Brand Identity Kaise Design Kare
● Affordable Prices- दूसरे ब्रांड्स के मुक़ाबले Zudio कम पैसों में आपको काफ़ी अच्छे प्रॉडक्ट्स देता है। इसकी वजह से लोग और भी इसे ख़रीदना पसंद करते है।
● Monthly sales- Zudio की महीने की सेल्स अच्छी ख़ासी होती है। जो की क़रीब 70 लाख से 1 करोड़ के आस – पास तक होती है।
● Profit Margin- Zudio का प्रॉफिट मार्जिन हर प्रोडक्ट पर काफ़ी ज्यादा अच्छा है। वह हर प्रोडक्ट पर 15 से 20% का प्रॉफिट आपको देती है।
● Return on investment- आप zudio में इन्वेस्ट कर के २ से ३ साल के अंदर अपनी पूरी इन्वेस्टमेंट वापस वसूल सकते है।
Disadvantages
● Competition of other brands – कपड़ों के bazar में बहुत ज्यादा टफ कम्पटीशन है। हर इंडस्ट्री और ब्रांड क्रिएटिव हो गई है और नयी – नयी तरह की डिज़ाइन निकालते रहते हैं। इसमें zudio को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी कम्पटीशन में बने रहने के लिए।
● Limited product range- ज़ुडियो लिमिटेड तरह के ही प्रोडक्ट ऑफर करायी है अगर बाक़ी ब्रांड्स से उसकी तुलना करी जाए तो आप पहले उसके कपड़ों के तरीक़े एवं डिज़ाइन से संतुष्ट होने के बाद ही फ्रैंचाइज़ zudio की ख़रीदियेगा।
Conclusion
अगर आपको भी इस साल ही zudio की फ्रैंचाइज़ लेनी है तो आपका बहुत ही सही फ़ैसला है। जिनको कपड़ों में एक सिक्योर बिज़नेस बनाना है तो Zudio एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।
यह लेख भी पढ़े : Small Business Plan Kaise Likhe
zudio की ब्रांड की सक्सेस वह पॉपुलैरिटी की वजह से 15 से 20% प्रॉफिट तो आपका बनेगा ही।
एक अच्छी लोकेशन का चयन कर के और अच्छी इन्वेस्टमेंट एवं रॉयल्टी फ़ीस निकाल कर आप अच्छा zudio का बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है।
5 important FAQs
Q. Zudio फ्रैंचाइज़ की कॉस्ट क्या पड़ेगी?
Ans. zudio की फ्रैंचाइज़ आपको एक ही बार जमा करनी पड़ेगी। इस ब्रांड को खोलने के लिए एवं एक्सेस पाने के लिए 10 लाख रुपये फ्रैंचाइज़ फ़ीस देनी होगी।
Q. आपको कितना सिक्योरिटी Deposit करना होगा Zudio फ्रैंचाइज़ के लिये?
Ans. कंपनी में Approximately वापसी योग्य डिपाजिट जमा करना होगा। जिसका मूल्य 29 लाख रुपए है।
Q. zudio फ्रैंचाइज़ का Contact नंबर क्या है?
Ans. Zudio फ्रैंचाइज़ की Office India एवं अन्य Location में बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसकी वजह से हर फ़ोन कॉल का जवाब दे पाना Zudio के स्टाफ के लिये मुश्किल है। इसलिए उसका अभी कोई Contact नंबर नहीं है पर आप उनकी ईमेल आईडी Zudiohelp@trent-tata.com पर उनको मेल कर सकते है और उनका फॉर्म भी भर सकते है।
Q. Zudio की महीने की इनकम एवं प्रॉफिट कितना है?
Ans. Zudio की हर महीने की सेल्स क़रीब 70 लाख से 1 करोड़ के आस – पास है। और इस सेल में आपका प्रॉफिट मार्जिन आराम से 15 से 20% रहेगा। जो की लगभग 10 से 15 लाख हर महीने होगा।
यह लेख भी पढ़े : Thought Leader Kya hai, Meaning, Strategy, & Definition
Q. zudio इतने सस्ते कपड़े कैसे बना कर बेच पा रहा है?
Ans. zudio अपने ब्रांड की हर चीज़ बहुत बड़ी और बहुत ज्यादा क्वांटिटी में बनवाता है। हर चीज़ की ज्यादा क्वांटिटी होने की वजह से zudio कम दामों में चीज़ बनवा पाता है और फिर अपना प्रॉफिट मार्जिन हटा कर लोगों को कम दाम ने फैशनेबल एवं अच्छे कपड़े पहुँचा पाता है। यही कारण है zudio का दिन पर दिन आगे बढ़ने का।
Note:- Zudio की investment अलग अलग लोकेशन के हिसाब से कम या ज़्यादा हो सकती है। इसलिए बेहतर जानकारी जानने के लिए आप zudio की ईमेल आईडी (Zudiohelp@trent-tata.com) में mail डालकर अपनी क्वेरीज़ पूछ लें।
यह लेख भी पढ़े : Ladki Bahin Yojana: पाएं 5500 रुपये का Diwali Bonus, अभी करें आवेदन!
Leave a Reply