Air Deccan के संस्थापक Gopinath ने अपनी एयरलाइन क्यों बेच दी?

Vainavi Kesarwani Avatar
Capt GR Gopinath

क़रीब 20 सालो में भारत बहुत ज्यादा विकसित हो गया है। उस समय में दूसरे देशों में जाने के लिए और हवाई जहाज की यात्रा करने के लिए spicejet और indigo जैसी एयर लाईनस भारत में नयी नयी चल रही थी। और तभी Air Deccan भी भारत की इस मार्केट में उतरी।

Air Deccan inspiration and founder

Air Deccan भारत के रिटायर्ड ऑफिसर G.R. Gopinath द्वारा बनायी गई कंपनी है। Deccan air ही पहली ऐसी वो कंपनी है जिसने प्राइवेट हेलीकॉप्टर की सर्विस को चालू करा। 2020 में BBC द्वारा समझौता होने के बाद Gopinath ने रिहायनल एयरलाइन Phoenix, Arizona में शुरू करी। Gopinath ने वहाँ पर बहुत बढ़ौतरी करी और फिर उन्होंने भारत में भी अपनी ये फ्लाइट शुरू करी थी।

2000 साल की शुरुआत में US में 40000 फ्लाइट के उड़ानें चलते थे जिसमे से भारत के केवल 420 ही थे। उस समय पर भारत में काफ़ी रहने वाले लोग ट्रेन से ही इधर – उधर जाना – आना पसंद करते थे क्योकि एयरलाइन उनको महँगी पड़ती थी। Gopinath ने सोचा कि अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले एक बड़े हिस्से को एयरलाइन में स्थानांतरित किया जा सके तो वो भारत में भी अपने प्लेन की ही सेवा चालू कर देंगे।

Air Deccan becomes India’s low-cost airline

2 अगस्त 2003 में Gopinath ने एयर डेक्कन की शुरुआत भारत में करी। उनकी पहली फ्लाइट भारत में हैदरंड, राजीव गांधी ऑर्पोर्ट से चली और विजयवाडा एयरपोर्ट पर। Air Deccan को भारत में जगह बनाने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा। और अपनी एयरलाइन को चालू करने पर Air Deccan ने 1rs से फ्लाइट की शुरुआत करी। इसकी वजह से air deccan और भी ज्यादा famous हो गई।

In 2004

2004 की शुरुआत से Air Deccan की स्ट्रेटेजी लोगो को समझ आने लगी थी और उसका मक़सद था कम्पटीशन को कम से कम करना। Air Deccan ने “Dyna fares” चालू करा जिसकी वजह से कई सारे कंपनी सुर्ख़ियों में आ गई। अगर थोड़ा पहले से फ्लाइट की बुकिंग कड़ी जाये तो 500rs में ही Indira Gandhi International Airport से चेन्नई तक के फ्लाइट आसानी से मिल जाती थी। उस समय पर यही फ्लाइट्स की टिकट की कीमत एक शहर से दूसरे शहर आने के लिए 5000 से 7000 के बीच में मिलती थी। कई लोगों के लिए Air Deccan का इतना कम रेट शॉकिंग था।

ये भी पढ़िए:  Zudio Franchise Cost in India

Air Deccan ही ऐसी फ्लाइट थी जो Tier 1 शहरों को Tier 2 शहरों से जोड़ती थी। 2007 तक में Air Deccan एक दिन में 45 प्लेन चलवा रही थी और 380 फ्लाइट हो गयी थी जिसमे से Air Deccan के 67 एयरपोर्ट्स थे।

Air Deccan’s life comes to an end

कुछ ही सालों में Air Deccan लो कॉस्ट प्लेयर्स में से एक हो गई थी पर बढ़ते फ्यूल के खर्चे और कर्मचारी के खर्चो को Air Deccan की इस रफ़्तार को धीमे कर दिया। और Air Deccan का ये बिज़नेस थमने लगा। वो समय Air Deccan के लिए अच्छा नहीं था। पर उसी समय Kingfisher Airlines मार्केट में आयी और वो International मार्केट में ख़ुद को बढ़ाने की सोच रही थी।

Kingfisher ने 5 साल तक अपनी सेवा दी थी और उसी समय Air Deccan को टेक ओवर करने की अच्छी अवसर मिली थी।

ये भी पढ़िए: Brand Identity Kaise Design Kare

Gopinath का काफ़ी लॉस हो चुका था इस वजह से उन्होंने Air Deccan को kingfisher के हाथो बेच दिया।

Round 2 of Air Deccan

Air Deccan के अधिग्रहण होने के बाद भी Gopinath ने 2017 में एक नई एयरलाइन लॉन्च की थी, जो AMD (अहमदाबाद) के एयरपोर्ट से संचालित हो रही थी।

इस एक एयरलाइन ने ही जल्द 34 नये रूट सरकार की मदद द्वारा हासिल कर लिये। UDAN स्कीम के तहत Air Deccan की फ्लाइट फिर से भारत में चलने लगी थी। पर फिर आया Covid19 और 2020 में एक बार फिर Air Deccan को भविष्य संकट में दिखने लगा। 2023 में फिर से Air Deccan ने मैदान में वापस उतरने की सोची पर उसको चालू करने के बारे में अभी Gopinath का कोई ख़याल नहीं है।

Conclusion

भारत में Air Deccan जैसी फ्लाइट को फिर से लाने का सपना Gopinath जी का आज भी बरकरार है। उन्होंने सरकार से गुज़ारिश करी है की भारत में एक ऐसी फ्लाइट निकले जो हर इंसान ख़रीद पाए और उससे आ जा पाये। वो एक अफोर्डेबल एयरलाइन जो भारत के सभी नागरिकों के लिए अच्छी और किफ़ायती हो को ढूँढने में आज भी लगे है। डेक्कन एयरलाइन से हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़िए: Thought Leader Kya hai

5 Faqs

Q. एयर डेक्कन का Owner किसके पास था?

Ans. Air deccan को भारत में गोपीनाथ जी ने चालू करा था। वो एक आर्मी ऑफिसर थे और उन्होंने ही पहली बार कम लागत वाली विमान सेवा चालू की, भारत में।

Q. क्या Air Deccan अभी भी चल रही है?

Ans. नहीं Air Deccan अब भारत में नहीं चलती और ये फ्लाइट सर्विस अब बंद हो चुकी है।

Q. Air Deccan क्यों असफल हुआ?

Ans. Air Deccan को स्थापित एयरलाइनों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी मूल्य निर्धारण रणनीति पर दबाव बढ़ा। इसके अतिरिक्त, कम किराए और उच्च परिचालन खर्चों के कारण एयरलाइन की वित्तीय समस्याएं और बढ़ गईं। इस वजह से उसे लाभ अर्जित करने में कठिनाई हुई, जिसके परिणामस्वरूप कर्ज में वृद्धि और वित्तीय अस्थिरता हुई।

Q. क्या Air Deccan ने टिकट 1 रुपये में बेचे?

Ans. जी हाँ ये सच है। एयर डेक्कन ने अपने Customer को 1 rs की भी टिकट बेची है शुरुआत में।

Q. क्या Air Deccan विमान में आग लग गई?

Ans. पहली उड़ान में आग लग गई और उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक वेंचर कैपिटलिस्ट ने उसे धोखा दिया। अपने व्यवसाय के लिए उसे अपनी ज़मीन गिरवी रखनी पड़ी।

ये भी पढ़िए: Small Business Plan Kaise Likhe

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search