All information about youtube mridul New Lamborghini Huracan

Ankit Kumar Avatar
mirdul new lamborghini

Mridul की नयी लंबोरघिनी कार एक सपने जैसी है और इसके फ़ीचर्स तो और भी ज्यादा अच्छे। लंबोरघिनी की नयी कार के बारे में जानने के लिए सभी हमेशा बेक़रार रहते है। lamborghini Huracan ने सारे कार कलेक्टर्स का ध्यान खींच लिया है और सभी सिर्फ़ इसी बारे में चर्चा कर रहे है। ये सिर्फ़ कार नहीं है बल्कि सक्सेस का भी प्रतीक है। इस आर्टिकल में आप बहुत आसानी से सारी youtube mridul new Lamborghini की जानकिरी पा सकते है।

Mridul new Lamborghini Huracan 2014 Model

भारत में Mridul नाम के एक मशहूर जाने माने यूट्यूबर ने Lamborghini Huracan 2014 model को कम उम्र में ख़रीद लिया है। वह इस लिये और भी बहुत ज़्यादा फेमस हो गये हैं क्योंकि वो भारत के ऐसे नौ जवान है जिन्होंने इतनी बड़ी गाड़ी अपने बल पर ख़रीदी है। Mridul कॉमेडी कंटेंट क्रिएट करते है और इसी वजह से इनको Fans से पब्लिसिटी मिली है। मृदुल ने अब तक के यूट्यूब पर बहुत सी वीडियोस को अपलोड करा है जिनका आकड़ा क़रीब 110 Videos है। 

अगर इनके सब्सक्राइबर की बात करी जाये तो यूट्यूब पर इनके करोड़ों से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। अंदाज़ा क़रीब 15 मिलियन का है। मृदुल के Fans उनके काम से काफ़ी खुश रहते है इसी लिये उनकी हर वीडियो पर कम से कम 5 मिलियन व्यूज़ तो होते ही होते है। यही कारण है मृदुल का इतनी कम उम्र में उतनी महँगी गाड़ी ले पाने का सपना पूरा हुआ है। 

मृदुल सिर्फ़ यूट्यूब और सोशल मीडिया से ही अपनी कमाई करते है। इनके सोशल मीडिया पर भी इनके बहुत अधिक फॉलोवर है। मृदुल अपने Fans में बहुत ज्यादा फेमस है। मृदुल अपनी पर्सनल लाइफ पर भी वीडियोस बनाते है। सोशल मीडिया एवं यूट्यूब के साथ – साथ Mridul अन्य ब्रांड के प्रमोशन से अपनी कमाई करते है।

Car collection of Youtube Mridul

मृदुल के गाड़ियों के फ़ीचर्स के बारे में जानने बहुत ज्यादा ज़रूरी है। मृदुल अपने कार कलेक्शन की वजह से भी बहुत फेमस है। Mridul के पास एक से एक बड़ी वह महँगी गाड़ियाँ है। मृदुल के टॉप फेमस गाड़ियों के बारे में बात करी जाए तो मृदुल के पास अलग – अलग कंपनी की हर साइज की गाड़ी है। Thar, Scorpio, Fortuner, Audi A3 Cabriolet, Jaguar F pace, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और एक Porsche 718 Boxster है। मृदुल पहले ही ये सारी ख़रीद चुके हैं और इसके बाद ही मृदुल ने Lamborghini Huracan ख़रीदा है जो की उनकी सबसे महँगी गाड़ी है अब तक की। 

Mridul New Lamborghini Huracan 2014 Feature

नयी mridul Lamborghini Huracan एक एयरोडिनामिक कार है। उसकी इटालियन क्राफ़्टसंशिप एक खूबसूरत एसेंस है इस कार का। इसमें खूबसूरत LED लाइट्स लगी हुई है जो इसको और खूबसूरत बनाती है। ये कार मार्केट में बहुत से vibrant रंगो में उपलब्ध है। मृदुल ने ये 2014 का लंबोरघिनी मॉडल क़रीब 3.43 करोड़ रुप्पे में ख़रीदा है। Mridul की ये ख़ूबसूरत गाड़ी अच्छी पर्सनालिटी और पैशन वालों के लिए बहुत अच्छी है। 

Mridul Lamborghini Huracan Specifications

आप एक बार Huracan में घुसेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप लक्ज़री और टेक्नोलॉजी की अलग दुनिया में आ जाएँगे। Huracan इस तरह से बनायी गई है कि आपकी हर ड्राइव खूबसूरत हो जाये और आपको लक्ज़री फील देगी। 

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Maruti Suzuki Dzire all Variants Price in India

इस गाड़ी के डायमेंशन क़रीब 4459 mm लंबाई रखती है और इसकी चौड़ाई 1924 mm की है। इस गाड़ी की ऊंचाई 1165 mm है और इसका व्हील बेस 2620 mm का है। गाड़ी का वजन केवल 1422 किलो ग्राम है। इसके साथ ही इसमें केवल 2 Seats ही बैठने को मिलती है। और इसका फ्यूल टैंक क़रीब 90 लीटर की कैपेसिटी रखता है।

Lamborghini Huracan Advanced Technology

Lamborghini Huracan में बड़े ही लेटेस्ट और एडवांस फ़ीचर्स है। जो हर इंसान अपनी कार में चाहता है। सीमलेस कनेक्टिविटी और उसका एंटरटेनमेंट फीचर एक बहुत स्ट्राइकिंग फीचर है। ड्राइवर को गाइड करने के लिए गाड़ी में बहुत एडवांस फीचर है।

Mridul New Lamborghini Huracan performance and power

Mridul New Lamborghini Huracan 2014 में बहुत ही शक्तिशाली  5.2 लीटर का बेहतरीन V 10 इंजन है। यह इंजन 610 हॉर्स पॉवर की स्पीड से चल सकता है। यह शक्तिशाली इंजन केवल 3.2 सेकंड में 0 से 60 किलो मीटर की रफ़्तार पकड़ सकता है। सात-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ, Huracan ट्रैक पर या खुली सड़कों पर एक बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। 

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars

इसके अलावा इसमें पीछे दोनों तरफ़ डिस्क ब्रेक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देते है। अगर इसके माईलेज की बात करें तो कंपनी ऐसा कहती है कि यह सिटी में 5.61 km का अच्छा माईलेज देती है और हाईवे पर एक कांस्टेंट रफ़्तार पर क़रीब 10.6 किलो मीटर का माईलेज देती है। 

Conclusion

Lamborghini Huracan को ख़रीदना Mridul के करियर का एक महत्वपूर्ण सफ़र है और उनकी सफलता पर एक और टिक मार्क है। यह सुपरकार धन, वैभव, प्रदर्शन और लक्ज़री की प्राप्ति है। उम्मीद है कि Mridul ऐसे ही और तरक़्क़ी करे और ऐसे ही खूबसूरत कारों से अपना जीवन रंगीन करते रहें।

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search