Honda E MTB Electric Cycle: Honda ने अपनी पहली Electric Cycle किया लांच, चलेगी 95 Km सिर्फ सिंगल चार्ज में

Akash Kumar Tripathi Avatar
Honda E MTB Electric Cycle

लोगों का मानना है कि आने वाले समय में डीज़ल, पेट्रोल वाली गाड़ियां कम हो जाएंगी। Solar से या Electric (Honda E MTB Electric Cycle) से चलने वाली गाड़ियां बढ़ेंगी। दरअसल Environment के लिहाज़ से भी Electric गाड़ियां जरुरी है। Electric गाड़ियों के Future को देखते हुए बड़ी – बड़ी कंपनियां Electric गाड़ियां बनाने में लगी हुई हैं।

चाहे कार हो, बाइक हो, थ्री व्हीलर हो, बस- ट्रक हो, अगर गाड़ी इलेक्ट्रिक होगी तो गाड़ी से किसी भी तरह की कोई हानिकारक गैस नहीं निकलेगी। अगर हानिकारक गैस नहीं निकलेगी तो वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। डीजल,पेट्रोल से चलने वाले गाड़ियों से बहुत तेजी से वायु प्रदूषण हो रहा है। इस जटिल समस्या के समाधान के लिए इलेक्ट्रिक वाहन काफी मददगार साबित हो रहे हैं।

Honda E MTB Electric Cycle: पर्यावरण के अनुकूल, स्टाइलिश और एडवेंचर के लिए बेहतरीन विकल्प

अभी हाल ही में होंडा ने अपनी नई Cycle लॉन्च किया है। इस Cycle (Honda e-MTB) की सबसे ख़ास बात ये है कि ये बहुत स्टाइलिश है। और बजट फ्रैंडली (Honda electric cycle price) भी है।

Honda e-MTB का कॉन्सेप्ट Natural environment का मज़ा लेने के लिए बनाया गया है। इस साइकिल को पहाड़ों पर भी ले जाया जा सकता है। दरअसल साइकल के फीचर (Honda e-MTB Features) बहुत ही शानदार हैं। इस साइकिल का राइडिंग Experience बहुत ही शानदार है। इसे इस तरह से Developed किया गया है कि किसी भी पहाड़ी रास्तों पर आसानी से ले जाया जा सके।

इसका फ्रेम और स्विंगआर्म हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल की तरह है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम कास्टिंग तकनीक से बनी हुई है।

बहुत अट्रैक्टिव डिजाइन है Honda e-MTB की

इस साईकिल के बीच में बहुत ही स्ट्रॉन्ग 950 वॉट का मोटर लगा है। स्ट्रांग मोटर की वजह से भारी से भारी सवारी इस साइकिल का आनंद ले सकती है। इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी लगा हुआ है।

अच्छी बात यह है कि बड़ी बैटरी स्ट्रॉन्ग मोटर के बाद भी साइकिल का वजन बहुत ज्यादा नहीं है। बहुत ही संतुलित वजन की साइकिल आपको मिलेगी। लगभग 35 किलोग्राम साइकिल का वजन है।

कंपनी ने सिक्योरिटी का भी अच्छा ध्यान रखा है। एटमॉस्फेयर के अकॉर्डिंग बहुत ही अकाउंटेबल स्टॉपिंग पावर के लिए अच्छे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।

Honda e-MTB में शक्तिशाली बैटरी मिलेगी

Honda e-MTB साइकिल शानदार बैटरी परफॉर्मेंस (Honda e-MTB battery performance) देती है। साइकिल की बैटरी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि सिर्फ एक चार्ज करने पर यह लगभग 80 से 90 किलोमीटर तक चल सकती है। स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स इस साइकिल को बहुत पसंद करेंगे। प्रतिदिन इस्तेमाल के अलावा साइकिल चलाने के शौकीन लोग भी इस साइकिल का आनंद ले सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ 3 घंटे में बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। वास्तव में यह बहुत जल्दी चार्ज हो जाती है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : TATA Electric Scooter

कंपनी साइकिल के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दे रही है। चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से राइडर बहुत अच्छा अनुभव करता है।

बहुत ही किफायती है Honda Electric Cycle

कंपनी ने बहुत ही सोच समझकर साइकिल की कीमत रखी है। साइकिल इतने संतुलित दाम में मिल रही है कि कोई भी इसे ख़रीद सकता है। साइकिल की शुरुआती कीमत ₹23,999 है। यह कीमत एक्स शोरूम प्राइस है। अगर आप EMI पर खरीदना चाहते हैं तब भी आप खरीद सकते हैं। आप सिर्फ ₹2299 के डाउन पेमेंट पर भी साइकिल खरीद सकते हैं। बाकी का भुगतान अगले 12 महीना में किया जा सकता है।

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य कैसा है?

कोयल का भंडार भारत में भरपूर है और कोयले का उपयोग करके बिजली बनाई जाती है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बिजली का उत्पादन करने से भारत दुनिया के अन्य देशों पर जिस प्रकार तेल पर निर्भर है वह कम हो जाएगा। कई बार देखा जाता है कि विदेशी तेल की कीमतों में जब-जब उतार-चढ़ाव आता है तब भारत की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो जाती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के ज्यादा प्रयोग से भारत डीजल पेट्रोल पर कम निर्भर हो जाएगा जिससे अर्थव्यवस्था स्थिर होने की संभावना बनी रहेगी।

एक्सपर्ट्स का मनाना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत के लिए बहुत जरूरी है। यह सिर्फ पर्यावरण को ही नहीं बल्कि देश की इकोनॉमी को बढ़ाने में भी सहायता देगी। सरकारों को भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देना चाहिए प्राइवेट सेक्टर भी इस सेक्टर में जितना निवेश करेंगे उतना अच्छा रहेगा।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Cons of Self-Driving Cars

आज की तारीख़ में भारत के अन्दर बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बन रहा है। इलेक्ट्रिक प्लांट में बहुत तेजी से नौकरियां जनरेट हो रही है। भारत इलेक्ट्रिक वाहनों को सिर्फ मैन्युफैक्चर ही नहीं कर रहा है निर्यात भी कर रहा है। इन सब चीजों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य बहुत ही सुनहरा होने वाला है।

Honda e-MTB में और क्या मिलेगा?

ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहुत ही शांत होती है ज्यादा शोर नहीं करती। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कम वाइब्रेशन होता है। Honda e-MTB Cycle भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट के सभी रिक्वायरमेंट को पूरी करती है। यह बहुत ही शांत है। इसका रखरखाव भी बहुत कम पैसे में हो जाएगा। इस गाड़ी के ज्यादा प्रयोग करने से पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी जो समय की मांग है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Sourav Joshi Porsche Car Price and Car Collection

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search