100+ Attitude Instagram captions for Boy’s in Hindi for 2024, इंस्टाग्राम के लिए एटिट्यूड कैप्शन

Ankit Kumar Avatar

Hindi Caption for Instagram: अपने आप को प्रदर्शित करने का सोशल मीडिया (Social media) सबसे बेस्ट तरीका है। आज के वक्त में आपको जानने के लिए लोग आपके सोशल मीडिया खासकर Instagram Post (Instagram post captions for boys in Hindi) को देखते हैं। आप किस तरह के व्यक्ति हैं इसका भी अंदाजा आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल से लगाया जा सकता है। 

आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल दो चीजों से अट्रैक्टिव बनता है। पहले बेहतरीन फोटो और दूसरा बेहतरीन कैप्शन (Instagram caption Hindi). एक शानदार कैप्शन के बगैर आपकी फोटो अधूरी रहती है। इसलिए कैप्शन (Hindi caption for Instagram) को बहुत ही सोच समझ कर डालना चाहिए।

यदि आप आत्मविश्वासी और जोश से लबरेज़ आदमी हैं, अगर आपको सेल्फ रिस्पेक्ट (self respect) बहुत प्यारा है। अगर आप अपनी मेहनत और जिद के बदौलत मुकाम हासिल करना चाहते हैं या आप बहुत ही स्टाइलिश (attitude and style) हैं और स्वैग ( Swag) के साथ अपनी जिंदगी जीते हैं तो आपको एटीट्यूड ( attitude caption for Instagram in Hindi) वाले कैप्शन डालने चाहिए।

आज हम आपको 2024 के सबसे शानदार और अट्रैक्टिव एटीट्यूड कैप्शन (attractive and attitude caption) के बारे में बताएंगे। हम आपको ऐसे कैप्शन (Instagram caption for boys in Hindi) बताएंगे जिससे आपकी प्रोफाइल बहुत ही शानदार हो जाएगी।

Instagram caption for boys in Hindi

1- हमारे तेवर को तुम सोने के जेवर से नहीं तौल पाओगे।

2- सुबह होते ही सूरज निकलेगा आकाश में, मेरी मां गर्व से कहेगी यह चिराग है मेरी।

3- मुझे माफ कर देना, अब मैंने खुद के लिए जीना सीख लिया है।

4- अगर तुम मुझे ना पसंद करते हो तो कोई बात नहीं, अब मैं अपनी जिंदगी जीना सीख चुका हूं।

5- बारूद से बना हुआ हूं मैं, तुम्हारे जैसे लोग कुछ नहीं कर सकते मेरा।

6- पता नहीं क्यों वह लोग मुझ पर उंगली उठाते हैं, जिनके मर जाने से भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

7- अगर तुम्हारा इरादा परेशान करने का है, तो सांस भी नहीं ले पाओगे यह याद रखना।

8- अपनी ही हाथ की लकीर बदल दूंगा, एक दिन मैं अपनी तकदीर बदल दूंगा।

9- आसमान में सुराख करने की हैसियत है मेरी, तुम छोटी सी बात की वजह से मेरा वजूद मत नापो।

10- मेरी मंजिल ऐसी है कि उसमें कांटे आएंगे ही।

11- एक दिन ऐसी पहचान बनाऊंगा कि तुम भी मिलने को तरसोगी ।

12- कठिनाइयों से फर्क नहीं पड़ता, अब राजा बनने का सोच लिया है।

13- मेरे Attitude की दीवानी है दुनिया, मेरे शौक तो निराले रहेंगे ही।

14- मेरे मिजाज में थोड़ी सख्ती है, आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे मुझे।

Instagram caption for boys in Hindi

15- मेरे सोने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, तुम मेरे बारे में नहीं जान पाओगे।

16- आवारा कुत्ता नहीं हूं जो खौफ मचाऊंगा याद रखना एक दिन दहशत मचाऊंगा।

17- नाम और पहचान चाहे जैसी भी है अपने दम पर बनाई है मैंने।

18- Attitude जो आज है वही कल भी रहेगा, मेरे Attitude में बदलाव नहीं आएगा।

19- मेरे बारे में चाहे जितनी अफवाह उड़ा लो, तुम मेरा कुछ भी नहीं उखाड़ सकते।

20- मेरे सीने में जो दिल है वो पत्थर हो चुका है।

21- तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो मैं इसकी परवाह नहीं करता, क्योंकि मुझे मालूम है कि मैं क्या हूं।

22-  बादशाह तो मैं पैदा ही हुआ हूं, मेरी बादशाही कोई नहीं मिटा सकता।

23- दुश्मन मेरे पीछे ही पड़े रहेंगे क्योंकि वह मुझसे आगे जा भी नहीं सकते।

24- जो हर किसी का हो जाता है हम उसके कभी नहीं होते, तुम मेरे इसी अदा से मेरी हैसियत का अंदाजा लगा सकते हो।

25- बेटा तुम्हारा वक्त आया है अभी, कभी मेरा दौर आएगा।

26- दो – चार दुश्मन भी होने चाहिए, तभी चाहने वाले भी बढ़ेंगे।

27- हमारे जैसा बनने की कोशिश मत करो हम पैदा ही अलग तरह के हुए हैं।

28- तुम्हारी किस्मत खराब है दरअसल तुम्हारा दुश्मन बहुत खौफनाक है।

29- हमने जिसे भी ठोकर मारी है उसकी हालत जोकर वाली हो जाती है।

30- तुम मेरी आलोचना करके क्या करोगे, मेरे तारीफ का तो पुल बन चुका है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : कौन है अनुराग द्विवेदी (Anurag Dwivedi), जिसने छोटी सी उम्र में बना ली करोडो़ं की संपत्ति ?

Attitude caption for Instagram in Hindi

1- जिंदगी हम अपने शान से जियेंगे, हालात चाहे कितने भी बिगड़ जाए।

2- मेरा स्टाइल और एटीट्यूड दुनिया से अलग है, इसका अंदाजा तुम्हें जल्दी लग जाएगा।

3- मेरे हिसाब से जिंदगी जी कर देखो, कमियां निकालना बंद कर दोगे।

4- तूफान से जीत सकते हो पर मुझसे नहीं।

5- मैंने अपने आप को आजमा लिया है मुझसे बेहतर कोई नहीं है।

6- जितना बदला जा सकता था मैंने अपने आप को बदल लिया, अब मुझे नहीं लगता की बदलना ठीक है।

7- अभी शांति से शिकार कर रहा हूं, कल दहाड़ कर करूंगा।

8- बदमाश बनने की कोशिश मत करो अभी मैं पूरी तरह से शरीफ नहीं हुआ हूं।

9- पहचान मुझे विरासत में नहीं मिली है, मैंने अपने दम पर बनाई है।

10- तुम्हें खौफ देखना हो तो मेरी आंखों में झांक लेना।

Instagram caption for boys in Hindi

11- मेरी गली में आकर कभी पता मत पूछना क्योंकि बादशाह हूं मैं।

12- मेरा दुश्मन कितना शोर मचाता है, इसी बात से मेरे ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

13- मेरे यहां आते – आते कहानी समाप्त हो जाती है।

14- मैं जहां जाऊंगा वहीं हुकूमत करूंगा, क्योंकि बादशाही मेरे किस्मत में लिखी है।

15- मेरे लिए सेल्फ रिस्पेक्ट से ज्यादा बड़ा कुछ भी नहीं है।

16- समय मिले तो मेरे पास आकर बैठा करो, जिंदगी जीना सीख जाओगे।

17- मैं कभी असफलता से नहीं डरा क्योंकि मुझे पता है सफलता की हैसियत।

18- मेरे पास आना, पर मुझे बदलने की कोशिश मत करना, मैं जैसा भी हूं बेहतरीन हूं।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : Thangalaan मूवी के कलाकार: एक शानदार कलाकारों की टोली

Best Attitude & Attractive Caption for Boys 

1- मेरी जिंदगी जीने का तरीका थोड़ा अलग है, मुझे कॉपी मत करो।

2- मैं दुनिया से हमेशा आगे चलता हूं इसीलिए दुश्मन भी मेरे पीछे ही रहते हैं।

3- जिंदगी के कुछ पन्ने फट भी जाए तो यह मत समझना कि मेरा दौर खत्म हो गया।

4- मैं आइना हूं इसलिए दुनिया मुझमें देखती है, तुम कांच हो चुभना काम है तुम्हारा।

5- गुरुर करना मेरी आदत नहीं है, फिर भी इतना यकीन है कि मुझे कोई मिटा नहीं सकता।

6- हमारे हौसले के सामने कोई दुश्मन टिक ही नहीं सकता।

7- मेरे सामने आया करो तो अपनी नजरों को तमीज में रखा करो।

8- 2 मिनट के अंदर औकात दिखा देंगे अपना Attitude अपनी जेब में रखा करो।

9- मैं शीशा हूं आर – पार दिख सकता हूं, मुझे समझने की कोशिश मत करना।

10- ऊपर वाले के अलावा किसी के सामने मेरा सर झुकता नहीं।

11- जिसे विरासत में दौलत मिली है वो मेहनत की कद्र नहीं कर सकते।

12- बहुत जल्द में बुलंदियों पर पहुंच जाऊंगा, तुम्हारी पहुंच बहुत सीमित है।

13- नसीब भी मेरे सामने आती है तो झुक जाती है, दरअसल मैं कोशिश ही इतनी ज्यादा की है।

14- हमारा कल जरूर अच्छा होगा क्योंकि मेरा आज भी अच्छा है।

15- हमें किसी से उम्मीद नहीं है ना कभी होगी।

16- तुम्हारा रवैया बता रहा है कि तुम्हारी सोच कितनी छोटी है।

17- गुलामी करना मुझे पसंद नहीं।

18- मैं कहीं भी रहूं मेरी पहचान सबसे अलग दिखेगी तुझे।

19- मेरे अंदर एक आज है जो कभी बुझ नहीं सकती।

20- खुद को बदलना जानता हूं मैं, दुनिया बदलने की जरूरत नहीं मुझे।

Instagram caption for boys in Hindi

21- मेरा जुनून है चलना इसलिए मेरी आदत में रुकना नहीं है।

22- मेरी काबिलियत थोड़ी अलग है यह तुम्हें किसी और में नहीं मिलेगी।

23- मैंने उस डिक्शनरी को जला दिया जिसमें हार लिखा था।

24- तुम मुझे जब भी देखोगे एक कदम आगे देखोगे।

25- मेरी दुनिया इतनी निराली है कि मैं उसी में खोया रहता हूं।

26- मैं अपने आपके लिए जीता हूं इसीलिए मस्त रहता हूं।

27- मैं अपने पैरों पर खड़ा हो चुका हूं।

28- आने वाली नस्लों से कह देना वह मेरे मुताबिक सोचें।

29- विदेशी नहीं देशी स्टाइल है मेरी।

30- मेहमान नवाजी मेरे खून में है।

31- खेतों में काम करने वालों की इज्जत किया करो उन्हीं की बदौलत खाते हो तुम।

32- मेरे स्वैग के सामने बड़ी-बड़ी शख्सियत झुक जाती हैं।

33- एक दिन ऐसा भी आएगा जिसकी उम्मीद ना तो तुम्हें थी ना मुझे।

34- खुशी खोजोगे तभी मिलेगी।

35- मुझे यादों से निकलना मुश्किल है।

36- मैं जो कहता हूं उन बातों को संभाल के रखना, बहुत काम आएंगे।

37- एक उम्र के बाद हम तुम्हें समझ आएंगे।

38- सूरज को देखा है तुमने, मैं भी एक दिन वैसे ही उगूंगा।

39- सब कर लेना मुझे हराने की कोशिश मत करना।

40- तुम नहीं पूरी दुनिया देखेगी, दरअसल अभी मैंने दिखाना शुरू नहीं किया है।

यह आर्टिकल अवश्य पढ़े : भूतनाथ फिल्म वाले बंकू या अमन सिद्दीकी के बारे में सब कुछ : – करियर, लाइफ स्टाइल, नई तस्वीरें, नेट वर्थ, आयु, व्यक्तिगत विवरण, फिल्मे। 

Conclusion

आप अपनी भावना के मुताबिक़ कैप्शन खोज कर अपने सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं। आप सभी इन कैप्शन का जरूर इस्तेमाल करें। इन कैप्शन को इस्तेमाल करने के बाद आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट बेहद अट्रैक्टिव हो जाएगी। आप के दिल में जो चल रहा हो या आपके व्यक्तित्व पर जो कैप्शन फिट आ रहा हो, उसे सेलेक्ट करें और एक शानदार फोटो के साथ अपलोड कर दें।

Ankit Kumar Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest posts
  • fukra insaan urf abhishek malhan
  • Capt GR Gopinath
  • gazal alagh with family
  • reliance finance personal loan
  • peyush bansal
Search