यूँ तो बचपन से ही हम सब जागरूक है Businessman and Professional Employee के बीच अंतर को लेकर । पर आज इसको बेखूबी से जान भी लेते है। इस Article के द्वारा हम लोग अंतर जानेंगे इन दोनों के रोल और काम को ले कर और कौन ज्यादा बेहतर है। इन दोनों में बहुत ही ज़्यादा अधिक अंतर भी है और Similarities भी है।
दोनों ही कामो को आगे गहराई से देखा जाये और समझा जाये तो दोनों ही कामो के अपने Advantages और Disadvantages भी है। दोनों काम इंसानों के मुताबिक़ होते है। कई लोगो को रिस्क लेना अच्छा नहीं लगता इसलिए वो लोग ज्यादा समय job करना ही पसंद करते है पर जो हमेशा नई – नई चीज़ खोजने का प्रयास करते है और आगे बहुत तेज़ी से जाना चाहते है वह Business पसंद करते है। आइये नीचे इसके key difference जाने।
Difference between Business and Profession
● Business की अगर पहले बात करे तो Businessman को केवल Good Services, और Profit से मतलब रहता है जबकि Professional Employee हमलोग को और अपनी कंपनी को Service देता है।
● Businessman अपने बिज़नेस में Ownership और Management पर ज़्यादा फोकस करता है जबकि Professional Employee अपनी skills डेवलोप करने में लगा रहता है और अपनी growth के लिए काम करता है।
● Businessman के पास Employee के मुक़ाबले ज़्यादा कंट्रोल रहता है अपने Business का और वो अपने अनुसार Decision लेता है। जब कि Employee Professional standards, ethics, and regulations के अंदर और ICS ( Internal Control System ) के अंदर रह कर काम करता है।
● Business man जो है वो बहुत सी चीज़े जैसे रिस्क, और उतार चढ़ाव झेलने को तैयार रहते है। जबकि Professional Employee को predictable और fixed income प्राप्त होती है। उनको रिस्क, और उतार चढ़ाव जैसी चीज़ो से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि बिज़नेस में profit हो रहा है या loss उनको उनकी income टाइमली मिल जाती है।
● Businessman की Success को अगर मापना है तो उसका financial profitability और market share दोनों पर ध्यान देना चाइए। पर professional employee की सक्सेस कंपनी में काफ़ी limited रह जाती है।
● Business होने का सबसे बड़ा फ़ायदा रहता है कि वो आप अपने बच्चो और उनके बच्चो को आगे दे सजते है और वो continue रहेगा जबकि Employee में सिर्फ़ आप अपनी skills और मेहनत के हिसाब से ही अच्छी जॉब की प्राप्ति कर सकते है।
● Businessman प्रस्तुत करता है Business Models और Business Strategies जबकि Professional Employee Specific qualifications and licensing requirements को समझता वह पूरा करता है।
● Businessman के ज्यादा समय काम अंदर बहुत से लोग काम करते है जैसे की Shareholders, Employees, और Customers पर Professional Employee केवल क्लाइंट्स और कस्टमर्स के लिए काम करता है और उन्हें सर्विस देता है और अपनी expert advice भी।
Business क्या है?
व्यापार एक अर्थशास्त्रिक गतिविधि है जो मुख्यत: लाभ और राजस्व उत्पन्न करने के उद्देश्य से सामान/सेवाओं का व्यापार, उत्पादन या प्राविधान करती है। इसमें विभिन्न गतिविधियाँ शामिल होती हैं, जैसे कि विनिर्माण, खुदरा, सेवाएं, और उद्यमिता। Business Owners जिनको Entrepreneurs भी कहते है वह risk लेते है अपना Business चलाने एवं बढ़ाने के लिए। अथवा अपने Business की वैल्यू बनाते है और अपने customers की demand और supply को पूरा करते है।
वो लोग प्रॉफिट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने में मदद करते है और मार्केट शेयर को और भी ज्यादा बढ़ाते है प्रोडक्ट के लिए। innovation, efficiency, और effective management के ज़रिए बिज़नेस growth को प्राप्त करते है।
बिज़नेस करने के कुछ मुख्य Advantages
● Financial Rewards बढ़ जाते है।
● Wealth में तेज़ी से बढ़ौतरी होती है।
● Decision Making और Growth को ले कर कंट्रोल ज्यादा रहता है।
● Job Opportunities और Economic Growth और ज्यादा बढ़ाता है Businessman हमारी Economy के लिए।
● मार्केट कंडीशंस के हिसाब से चेंज होते है अथवा नयी चीज़ सीखने का मौक़ा भी मिलता है।
● legacy बनाते है और अपनी आने वाली generation के लिए एक backup प्लान खड़ा करते है।
● Innovative Ideas और concepts को ज़ादा गहराई से समझ पाते है।
● नई market में तेज़ी से आगे बढ़ पाते है।
● Product Development, Marketing, और Branding को एक्स्प्लोर करते है।
● Resources, Technology, और networks को इकट्ठा करते है बिज़नेस के competitive advantage के लिए।● कुछ भी एक डैम शुरू से या नये से स्टार्ट करने का जस्बा रखते है।
Professional Employee क्या है?
Profession का मतलब है occupation or vocation जो की आपकी specialized knowledge का प्रयोग करने में मदद करता है और उसका बेस्ट outcome निकलता है। प्रोफेशन में service प्रोवाइड करते है वो लोग और medicine, law, engineering, accounting, teaching, and consultancy जैसे काम करते है।
Professional knowledge के लिए इंसान को formal education, training, और certification processes से गुज़रना पड़ता है। Professionals advice और expertise देने में बहुत मदद करते है। clients और customers को solution देते है।
Professional Employee के कुछ मुख्य advantages
● किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता और विशेषज्ञता विकसित करने का मौका।
● अधिक आय की संभावना और पेशेवर विकास के लिए अवसर।
● उनको अपनी फील्ड में respect मिलती है और society में भी इज़्ज़त कमाते है।
● पॉजिटिव इंपैक्ट डालते है society individuals और organizations में।
● वो लोग कंटीन्युअसली ग्रो करते है और professional डेवलपमेंट करते है।
● एरिया और स्पेशलिसेशन को ले कर बहुत flexibility रहती है।
● Research, Innovation, और Contribution Opportunity डेवलोप करती है।
● पर्सनल सटिस्फैक्शन मिलता है जिससे काम्प्लेक्स प्रॉब्लम ईज़ली सोल्व होती है।
● Work Life Balance रहता है इनकी ज़िंदगी में | ये अपने परिवार और घर के काम के लिए समय दे पाते है और दूसरो की मदद करने में इनको सुकून मिलती है।
Conclusion या आख़िरी निर्णय
Business और Profession लाइफ भले ही काफ़ी अलग हो पर दोनों ही interconnected है एक दूसरे से बहुत ज्यादा। Business से Profit डेवलोप होता है और profession से specialised knowledge। आपकी career चॉइस आपके ऊपर निर्भर करती है की आप कहां ज्यादा कम्फर्टेबल है और कहां ज्यादा ग्रोथ आपको लगती है। यह आपका निर्णय है की आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से चयन कर सकते है।
Leave a Reply