दुनिया के सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले लोगों में ये नाम हैं शामिल, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

By: Ankit Kumar

Elon Musk

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क है उसकी सालाना करीब 10.1 अरब डॉलर की सैलरी मिलती है। भारतीय रुपयों में करीब 82000 करोड़ रुपये होगी। 

Tim Cook

Tim Cook का पैकेज करीब 64,700 करोड़ रुपये है। टिम कुक दूसरे नंबर के ऐसे व्यक्ति हैं जो सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं। टिम कुक एप्पल कंपनी के सीईओ हैं। 

Sundar Pichai

सुंदर पिचाई एक भारतीय-अमेरिकी मूल के व्यक्ति हैं और अल्फाबेट इंक एवं गूगल सीईओ हैं। सुंदर पिचाई की सैलरी लगभग $280 मिलियन है। भारतीय रुपये में लगभग ₹2,324 करोड़ होगी।

Robert Scaring

Robert Scaring की सैलरी लगभग 2.3 अरब डॉलर है। भारत में इसकी क़ीमत करीब 18 हजार करोड़ रुपये है। रिवियन ऑटोमोटिव के सीईओ हैं रॉबर्ट स्कारिंग। 

Thomas Siebel

Thomas Siebel की सालाना सैलरी करीब 2812 करोड़ रुपये है। थॉमस सिएबल C3.AI के CEO हैं। 

Sui Nebi

Sui Nebi की सालाना सैलरी लगभग 28.3 करोड़ डॉलर है। Coty की सीईओ हैं सुई नेबी। भारतीय रुपये में लगभग ₹234.89 करोड़ रुपये होगी। 

Lawrence Wong

सिंगापुर के प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में छठवे नंबर पर हैं। इन्हें सालाना 16.1 लाख डॉलर वेतन दिया जाता है। भारतीय मुद्रा के हिसाब से इसकी क़ीमत 13.44 करोड़ रुपये है। 

Jensen Huang

जेन्सेन हुआंग NVIDIA के Co-founder हैं, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। लगभग $561 मिलियन प्रति वर्ष  हुआंग की सैलरी है। भारतीय मुद्रा के हिसाब से यानी, लगभग 4600 करोड़ रुपये। 

Reed Hastings

Reed Hastings नेटफ्लिक्स के CEO हैं। इनकी सैलरी लगभग $453.5 मिलियन प्रति वर्ष है। INR में यानी, लगभग 37,187 करोड़ रुपये। 

Leonard Schleifer 

Leonard Schleifer रेजेनरॉन फार्मास्यूटिकल्स के CEO हैं, जो एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है। इनकी सैलरी लगभग $452.9 मिलियन प्रति वर्ष है। INR में लगभग 3805.73 करोड़ रुपये होगी।

Marc Benioff 

Marc Benioff सेल्सफोर्स कम्पनी के Founder हैं। इनकी सैलरी लगभग $439.4 मिलियन प्रति वर्ष है। INR में लगभग 3,646.02 करोड़ रुपये होंगे। 

Satya Nadella

सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के CEO हैं। इनकी सेलरी लगभग 309.4 मिलियन डॉलर प्रति वर्ष है। INR में लगभग 2,567.42 करोड़ रुपये होंगे।