Rolls Royce कार में घूमते नजर आए आकाश अंबानी

पिछले दिनों आकाश अंबानी मुंबई में Rolls Royce कार में घूमते नजर आए। उनके साथ ईशा अंबानी और श्लोका मेहता भी कार में मौजूद थीं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

आकाश अंबानी के कार कलेक्शन की पूरी दुनिया में चर्चा है। आकाश अंबानी का खुली सफेद रंग की Rolls Royce का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोल्स रॉयल फैंटम ड्रॉपहेड कूपे चला रहे थे आकाश

आकाश अंबानी रोल्स रॉयल फैंटम ड्रॉपहेड कूपे को चला रहे थे। ये कार कन्वर्टिबल है, यानी ओपेन कार है।

रोल्स रॉयस फीचर्स 

इस गाड़ी की कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस लग्जरी कन्वर्टिबल सेडान में 6.75 लीटर का V12 इंजन लगा है। इस गाड़ी की सबसे ख़ास बात ये है कि ये 720 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

हवा की रफ्तार से भागती है गाड़ी

वैसे तो यह कार काफी भारी है। इसके वावजूद सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है।

लंबी है गाड़ियों की लिस्ट

इस गाड़ी के अलावा आकाश अंबानी के पास मर्सिडीज मेबैक 62, बेंटले बेंटायगा, फेरारी पुरोसांग्वे, लैम्बोर्गिनी ऊरूस, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, रेंज रोवर समेत और भी कई महंगी गाडियां हैं।