पुष्पा 2:द रूल

साउथ की फिल्म पुष्पा ने जमकर जलवा बिखेरा था। अब पुष्पा 2 के रीलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

रिलीज डेट हुआ अनाउंस

फिल्म प्रोडक्शन ने खुशखबरी दिया है। पुष्पा 2 की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस हो चुकी है।

6 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2

मीडिया के मुताबिक़ फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। पर एक और अपडेट है।

रिलीज डेट पर है कन्फ्यूजन

सूत्रों केमुताबिक़ ये फिल्म एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो सकती है। पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

सुकुमार

डायरेक्टर सुकुमार ने ही ‘पुष्पा 2 द रूल’ को डायरेक्ट किया है। 2021 की बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी पुष्पा: द राइज़।

मुख्य किरदार में होंगे अल्लू अर्जुन

फिल्म के पार्ट 2 में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना ही मुख्य किरदार में रहेंगे।

मोस्ट अवेटेड फिल्म

पुष्पा 2 को इस साल ( 2024) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कहा जा सकता है।

सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म

हो सकता है कि साल 2024 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ही साबित हो।

रीलीज से पहले हो गया 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

मूवी को लेकर अभी तारीख़ भी बिल्कुल क्लियर नहीं है। लेकिन इस फिल्म ने कमाल करना शुरु कर दिया है। फिल्म के अलग-अलग राइट्स बेचकर मेकर्स ने 1085 करोड़ का बिजनेस बना लिया है।

OTT राइट्स से 275 करोड़

मूवी ने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 425 करोड़ कमाए हैं। रीलीज से पहले इतना पैसा अभी तक किसी भी मूवी ने नहीं कमाए हैं।

नेटफ्लिक्स ने खरीदे OTT राइट्स

मूवी के 5 भाषाओं के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। साथ ही फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी 85 करोड़ में बिक चूके हैं।

सेटेलाइट राइट्स

फिल्म के सेटेलाइट राइट्स लगभग 65 करोड़ में बिके हैं। फिल्म प्रोडक्शन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगना के थिएटर वालों से लगभग 220 करोड़ की डील की है।

थिएट्रिकल राइट्स बिके 660 करोड़ में

फिल्म ने थिएट्रिकल राइट्स से 660 करोड़ कमा लिया है। फिल्म प्रोडक्शन ने थिएटर वालों से पहले ही एक मिनिमम अमाउंट ले लिया है ।

नॉर्थ अमेरिका में भी बिके राइट्स

मीडिया के मुताबिक़ मेकर्स ने नॉर्थ अमेरिका में 125 करोड़ के थिएट्रिकल राइट्स बेचे हैं।