बदल रही है AI की दुनिया

AI की दुनिया तेजी से बदल रही है। दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां AI की दुनिया में दबदबा बनाए रखना चाहती है।  

Google ने दिए 225842193900 रुपये!

इसलिए Google ने 2.7 अरब डॉलर भारतीय रुपयों में बात करें तो लगभग 225842193900 रुपये की डील के साथ अपने ही पुराने कर्मचारी को फिर से हायर किया है।  

स्टार्टअप के लिए छोड़ दिया था Google 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जीनियस का नाम नोआम शजीर है। शजीर ने गूगल से नाराज होकर अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।  

48 साल के हो चुके हैं शजीर

48 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर नोआम शजीर साल 2000 में गूगल के साथ जुड़ गए थे।

चैटबॉट रिलीज करना कहते थे शजीर

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में शजीर ने गूगल इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि वो एक चैटबॉट रिलीज करना चाहते थे। और उनकी रिक्वेस्ट को गूगल ने नकार दिया था।

Character.AI को डेवलप किया 

चैटबॉट को शजीर ने अकेले नहीं बल्कि डेनियल डि फ्रीटास के साथ मिलकर बनाया था। गूगल के बाद के बाद शजीर और डेनियल ने Character.AI को डेवलप किया। 

खतरनाक समझा था गूगल मैनेजमेंट ने

शजीर के प्रोजेक्ट को गूगल मैनेजमेंट रिलीज नहीं करना चाहता था। शजीर का प्रोजेक्ट गूगल को खतरनाक लगता था। इसलिए शजीर ने कंपनी को अलविदा कह दिया था।

सेफ्टी और फेयरनेस

सेफ्टी और फेयरनेस की वजह से शजीर के प्रोजेक्ट को गूगल ने रिलीज नहीं किया था।

गूगल के सामने हैं चैटजीपीटी और माइक्रोसॉफ्ट 

शजीर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज गूगल चैटजीपीटी और माइक्रोसॉफ्ट के को-पायलट जैसे एआई मॉडल्स को टक्कर देने का है।